प्रदेश
जीतू पटवारी के भोपाल पद ग्रहण समारोह में मंदसौर, मल्हारगढ़ के कांग्रेस नेताओं ने पहुंचकर स्वागत किया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २० दिसंबर ;अभी तक; मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष आदरणीय श्री जीतू पटवारी के पद ग्रहण समारोह में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सम्मिलित होकर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार,उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, कैबिनेट मंत्री एवं विधायक श्री जयवर्धन सिंह को हार्दिक बधाई एवं ढेर शुभकामनाएं देते हुए मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के संगठन के मजबूती के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।
मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री अरुण यादव,नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंगार एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक श्री जयवर्धन सिंह से मुलाकात की।
मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री एवं जिला कांग्रेस कमेटी संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, जिला कांग्रेस प्रभारी श्री सुरेश भाटी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची मल्हारगढ़ ,मंदसौर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़, कांग्रेस नेता मुकेश धाकड़, जिला किसान कांग्रेस प्रवक्ता रंगलाल धनगर, मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार, पूर्व विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष तुलसीराम पाटीदार, धुंधडका ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा, संजीत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ईश्वरलाल धाकड़, मंदसौर जिला पंचायत सदस्य भोपालसिंह सोलंकी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल पहुंचकर आदरणीय जीतू पटवारी,पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल,मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर, बिना विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे से मुलाकात कर पुष्पमाला पहनाकर हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं प्रेषित की है।
मंदसौर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर संगठन की मजबूती एवं भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों को आम जनता तक पहुंचने को लेकर विस्तार से चर्चा की है।