प्रदेश

जीनगर समाज मंदसौर का हुआ दीपावली मिलन समारोह महिलाओं, पुरुषों, बच्चों, वरिष्ठजनों ने लिया बढ़चढ़ कर भाग

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २० नवंबर ;अभी तक ;   जीनगर शिक्षा जागृति मंच मंदसौर द्वारा जीनगर समाज बंधुओ का दीपावली मिलन समारोह खिड़की माता परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें समाज जनों ने सपरिवार सहभागिता कर आनंद और उत्सव के साथ दीपावली मिलन समारोह मनाया। महिलाओं बच्चों एवं वरिष्ठ जनों ने युवाओं ने चेयर रेस, कबड्डी, क्रिकेट, डॉजबाल, हाऊजी, अंताक्षरी बैडमिंटन आदि खेलों के माध्यम से सहभागिता का।

दीपावली मिलन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जीनगर समाज मंदसौर के वरिष्ठ एवं मेंबरगणेश सोनगरा, प्रेमचंद सिसोदिया, हुकुमचंद आसेरी, पवन पँवार, जितेंद्र खींची, हस्ती साँखला, एवं महिला प्रतिनिधि के रूप में श्रीमती शांतिदेवी सांखला उपस्थित रही। सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा मां खिड़की माताजी एवं मां लक्ष्मी के चित्र पर पूजन अर्चन कर दीप प्रज्वलित कर पुष्प हार चढ़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर सभी समाजजानो द्वारा खिड़की माताजी एवं मां लक्ष्मी की आरती की गई।

मंच के अध्यक्ष अनिल सांखला ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि जीनगर शिक्षा जागृति मंच की स्थापना मई 2013 में हुई थी जिसके 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, मंच के प्रतिभावान सम्मान समारोह के माध्यम से समाज के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को पुरस्कार कर चुका है एवं कई अन्य सामाजिक गतिविधियां भी मंच ने चलाई है, इस वर्ष मंच द्वारा जीनगर समाज मंदसौर की पारिवारिक जनगणना कर एक पुस्तिका का विमोचन करने का भी प्रयास किया जाएगा तथा वर्ष 2022-23, 23-24 के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को तथा समाज के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एवं खेलकूद में जिला, संभाग, प्रदेश में उत्कृष्ट दर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी मंच द्वारा शीघ्र ही सम्मानित किया जाएगा, प्रतिभावान सम्मान समारोह के साथ-साथ मंदसौर नीमच रतलाम त्रि-जिला स्तरीय विवाह योग्य युवक युवति परिचय सम्मेलन भी आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा एवं अन्य सामाजिक गतिविधियया जो मंच द्वारा लक्ष्य लेकर निर्धारित की जाएगी उन सभी को मूर्त रूप देने का प्रयास किया जाएगा, आप समस्त समाज जनों का स्नेह प्रेम सहयोग आशीर्वाद इसी तरह सदा बना रहे, आज के दीपावली पर्व पर जो बढ़ चढ़ कर समाजजनों ने जो भागीदारी की है उसके लिए जीनगर शिक्षा जागृति मंच आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता है

मंच संयोजक एवं मेम्बर गणेश सोनगरा ने कहा कि समाज के किसी व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है तो उसका लाभ संपूर्ण जीनगर समाज को भी मिलता है और समाज भी उन्नति और प्रगति कि ओर बढ़ता है, किंतु हर समाज जन को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि वह कितने भी उन्नति और प्रगति करें या कितने भी बड़े पद पर रहे, पर कभी भी अपने समाज को नहीं भूलना चाहिए और समाज के हर आयोजन में हर कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भागीदारी कर एक समानता और प्रेम भाव का प्रदर्शन उसे करना चाहिए, व्यक्ति कितना भी बड़ा हो पर वह समाज से बड़ा कभी नहीं हो सकता, किंतु वह समाज के साथ रहकर समाज को आगे बढाकर अपने श्रेष्ठ गुणो का प्रदर्शन कर सकता है, जीनगर शिक्षा जागृति मंच द्वारा दीपावली मिलन समारोह किया गया है इसके लिए सभी सदस्यों को एवं उपस्थित समाजजनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं बधाइयां।

इस अवसर पर प्रेमचंद सिसोदिया, हुकुमचंद आसेरी, जीतमल खींची, हस्तीमल साँखला, पवन पँवार ने भी संबोधित किया और कहा कि सभी समाजजन अपने अपने बच्चों को सदा उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करें एवं समाजजनों को सदा एक होकर समस्त आयोजनों में सक्रिय भागीदारी करना चाहिए जिससे समाज की एकता मजबूत रहे, समाज के हर आयोजन में समाज के हर व्यक्ति को परिवार को शामिल होना चाहिए

श्रीमती किरण सोनगरा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि समाज के हर व्यक्ति की सफलता में उस परिवार की एक महिला का हाथ अवश्य होता है, वह महिला मां, बहन, बेटी के रूप में आपके परिवार में है, जो अपने सपनों का त्याग व बलिदान करके वह अपने परिवार के पुरुषों की सफलता में दिन-रात लगी रहती है, इसलिए महिलाओं का भी उतना ही योगदान है, अतः समस्त मात्र शक्तियों को भी आज के इस दीपावली मिलन समारोह पर बहुत-बहुत प्रणाम करती हूं कि समाज की उन्नति में आपका भी अमूल्य सहयोग रहता है

दीपावली मिलन समारोह में खेल गतिविधियों में एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले महिलाओं बच्चों को पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम में मंच के वरिष्ठ सदस्य मदनलाल सांखला, हरीश बोराणा, राजकुमार पवार मुक्तांगन, दिलीप सांखला प्राचार्य, सुरेश बोराणा, राजेन्द्र सांखला, दिलीप चौहान, धर्मचंद सांखला, विनोद सोनगरा, टीकमचंद चौहान, विमल सोनगरा, महेश चौहान, तरुण चौहान, पंकज सिसोदिया, बद्रीलाल सोलंकी, राजेश सोनगरा, राकेश सांखला, अजय चौहान, सतीश पँवार, सोनू गोयल, विक्की चौहान, रवि गोयल, देवेन्द्र मोनू साँखला, विशाल आसेरी, राजू सांखला,मुन्ना भाई पवार,सुनील सांखला, दीपक सांखला सहित समाज के महिलाएं, बच्चे, पुरुष, एवं वरिष्ठजन उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी मंच के पवन पंवार ने दी है।

Related Articles

Back to top button