प्रदेश
जेएसजी मेन द्वारा जुलाई माह का पहला पौधारोपण कार्यक्रम हनुमान नगर के दो बगीचों में संपन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ जुलाई ;अभी तक; जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा हनुमान नगर के बगीचों में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया।
ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने बताया कि पेड़ पौधों से हमें शुद्ध वायु मिलती है और पेड़-पौधे ही हमारे जीवन का आधार हैं। इनसे पर्यावरण प्रदूषण भी कम होता है। व्यक्ति को पौधे लगाने के बाद उनकी सार संभाल बच्चों तरह करनी चाहिए, ताकि पौधा शीघ्र ही पेड़ बन जाएं। जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर अपने वर्ष 2023-2024 ‘कर्तव्य‘ अर्थात समाज एवं सोसायटी के प्रति हमारी जवाबदेही के अनुरूप आमजन में पर्यावरण के प्रति जनजागृति लाने के उद्देश्य से व नगर के विभिन्न बगीचे जो वीरान पड़े हैं उन बगीचों एवं रोड साइड एरिया पर ग्रुप परिवार द्वारा पूरे सावन माह के प्रति रविवार आमजन के साथ पौधारोपण कार्यक्रम करेगा। इसी कड़ी में 2 जुलाई, रविवार को हनुमान नगर स्थित दो बगीचों में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया एवं पौधों के संरक्षण की जवाबदारी पर्यावरण मित्र बनाकर कॉलोनी के निवासियों को दी गई।
ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने बताया कि पेड़ पौधों से हमें शुद्ध वायु मिलती है और पेड़-पौधे ही हमारे जीवन का आधार हैं। इनसे पर्यावरण प्रदूषण भी कम होता है। व्यक्ति को पौधे लगाने के बाद उनकी सार संभाल बच्चों तरह करनी चाहिए, ताकि पौधा शीघ्र ही पेड़ बन जाएं। जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर अपने वर्ष 2023-2024 ‘कर्तव्य‘ अर्थात समाज एवं सोसायटी के प्रति हमारी जवाबदेही के अनुरूप आमजन में पर्यावरण के प्रति जनजागृति लाने के उद्देश्य से व नगर के विभिन्न बगीचे जो वीरान पड़े हैं उन बगीचों एवं रोड साइड एरिया पर ग्रुप परिवार द्वारा पूरे सावन माह के प्रति रविवार आमजन के साथ पौधारोपण कार्यक्रम करेगा। इसी कड़ी में 2 जुलाई, रविवार को हनुमान नगर स्थित दो बगीचों में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया एवं पौधों के संरक्षण की जवाबदारी पर्यावरण मित्र बनाकर कॉलोनी के निवासियों को दी गई।
इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि व जैन सोशल ग्रुप पौधारोपण कार्यक्रम के संयोजक पर्यावरण मित्र अशोक कर्नावट एवं नगर पालिका सभापति प्रतिनिधि नरेंद्र बंधवार द्वारा नगर पालिका द्वारा बगीचो में पर्यावरण संवर्धन संबंधित जो भी आवश्यक कार्य होगा उसे करने की सहमति प्रदान की गई।
इस अवसर पर ग्रुप संयोजक संजय लोढ़ा, पूर्व अध्यक्ष सतीश लोढ़ा, विशाल गोदावत, अजय पोरवाल, ग्रुप सचिव नरेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष कमलेश मारू, सह सचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, संचालक मंडल सदस्य संजय डोसी, दिव्या कांकरिया, वरिष्ठ सदस्य कमल कच्छारा, सुनील पामेचा, सुरेश कोठारी, अखिलेश जैन वकील साहब, प्रदीप जैन, हनुमान नगर निवासी राजेश जायसवाल, श्री अग्रवाल, राहुल कौशिक, श्री चंदू भाई कागला, श्री कुमावत, श्री गुरु नानक दूध भंडार वाले, श्रीमती शर्मा ,श्रीमती जैन आदि कई महिलाएं एवं पुरुषों ने उपस्थित होकर पौधारोपण किया।