प्रदेश

जैएसजी गोल्ड के तत्वावधान में रातडिया परिवार द्वारा किया गया बगीचे का निर्माण

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर एक जुलाई ;अभी तक; जैन सोशल ग्रुप गोल्ड के तत्वाधान में जैन दिवाकर कमल गौशाला सिंदपन में तीन हजार वर्गफीट में रातड़िया परिवार द्वारा एक बगीचे का निर्माण किया गया। साथ ही वहां पर पौधारोपण एवं गायों को घास का आहार भी करवाया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एमपी रीजन के अध्यक्ष प्रीतेश गदिया, इलेक्ट अध्यक्ष राहुल चपरोड़, इंटरनेशनल डायरेक्टर अभिषेक सेठिया, एमपी रीजन के सचिव मुकेश धोका, अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली के महामंत्री अभय श्रीमाल, वरिष्ठ मार्गदर्शक अभय सुराणा ग्रुप अध्यक्ष श्रीमती रेखा निर्विकार रातडिया आदि मंचासीन थे।
अतिथियों का स्वागत ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष कांतिलाल रातड़िया, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमेन निर्विकार रातडिया, पूर्व अध्यक्ष मनोज जैन, अभय जैन कल्पेश मेहता राजकुमार भंडारी अलका जैन, रश्मि जैन आदि ने किया स्वागत ।
उद्बोधन रेखा रातडिया ने दिया। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि एमपी रीजन के अध्यक्ष प्रीतेश गदिया ने बताया कि इस वर्ष रीजन द्वारा 51 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। ‘‘एक पेड़ यानी एक जिंदगी’’ हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक पौधे लगाएं व पर्यावरण की सुरक्षा करें। साथ ही उनके देखभाल की जिम्मेदारी भी स्वयं ले।
इस अवसर पर दिवाकर मंच के महामंत्री द्वारा गायों को प्रतिदिन नवकार मंत्र सुनने के लिए गौशाला में स्पीकर एमपी 3 प्रदान किए गए। कार्यक्रम में शशि अग्रवाल, भारती पारीक, विपिन पारेख, रेखा जैन , नीलम वीरवार, श्रुति परलेचा , अनीता जैन विनय जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव रश्मि जैन ने किया आभार अलका जैन ने माना।

Related Articles

Back to top button