प्रदेश
जैएसजी ग्रेटर ने फेडरेशन पदाधिकारियों का किया स्वागत
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ जनवरी ;अभी तक ; जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर ग्रेटर द्वारा मंदसौर आगमन पर फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री हेमंत जैन, रीजन अध्यक्ष श्री प्रितेश गादिया, सचिव श्री मुकेश धोका, आगामी अध्यक्ष श्री राहुल चपरोत, श्री संजय लोढा श्री संजय जैन श्वेता का जेएसजी ग्रेटर के पूर्व अध्यक्षगण महावीर पाटनी, कांतिलाल संघवी, महेन्द्र जैन, रमेश जैन, सचिव गोरव मित्तल, सहसचिव जय प्रकाश चोपडा, सुनिल जैन पार्श्व कम्युनिकेशन आदि ने मुलाक़ात की और ग्रेटर की और से माला पहनाकर स्वागत किया।