प्रदेश

जैएसजी संगिनी ग्रेटर ने निर्धन बस्तियों में भोजन के पैकेट वितरित किये

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २ दिसंबर ;अभी तक ;   जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर संगिनी ग्रेटर द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी श्री विमलजी  पामेचा के नेतृत्व में बड़ी पुल के नीचे निर्धन बस्तियों में जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
नवंबर माह के सेवा प्रकल्प के तहत संगीनी बहनो ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और लाभार्थी जेएसजी ग्रेटर के पूर्व अध्यक्ष और संयोजक श्री विमल पामेचा के सहयोग से 151 भोजन के पैकेट बड़ी पुल के नीचे अयोध्या बस्ती में वितरित किए । इस अवसर पर संगीनी कन्वीनर कांतिलाल संघवी एवं महेन्द्र जैन, पूर्व अध्यक्षगण श्री अनिल जैन, श्री रमेश जैन, विनय धींग भी उपस्थित  रहे।
                                          संगीनी अध्यक्ष अनिता धंगी ने पामेचा परिवार के इस नेक कार्य की प्रशंसा की और सहयोग देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संगीनी की पूर्व अध्यक्ष वंदना भटेवरा, अध्यक्ष अनिता धींग, सचिव श्रुति पालरेचा, सहसचिव नीता मेहता, कांता जैन, सोनाली जैन, श्रद्धा जैन, किरण रावका, अंजना जैन, कुसुम जैन आदि उपस्थित रही। अंत मे उपस्थित अतिथियों और सदस्यों का आभार सचिव श्रुती पालरेचा ने माना। यह संपूर्ण जानकारी अध्यक्ष अनिता धींग ने दी।

Related Articles

Back to top button