प्रदेश
जैक्पिन कॉक्स डिसलरी में बड़ा हादसा, दो मजदूरों की मौत तीन की हालत गंभीर
रवीन्द्र व्यास
छतरपुर १० जनवरी ;अभी तक; यहाँ से 23 किमी दूर नौगांव कॉक्स डिस्लरी में 2 मजदूरो की मौत हो गई , जबकि 3 की हालत गंभीर बनी हुई हैं । पुलिस मामले की जांच में जुटी है।ये पांचों मजदूर बिहार से यहां काम करने आए थे।
एसडीओ पी चांचलेस मरकाम ने बताया कि कि सुबह लगभग 10:30 बजे पुलिस को सूचना मिली की डिक् में जो पांच लोग काम करते थे बिहार से आए थे एक ही साथ एक कमरे में ही रहते थे वह सुबह से दरवाजा नहीं खोल रहे हैं पुलिस पहुंचे दरवाजा तोड़ा गया यह 5 लोग बेहोशी की हालत में मिले। तत्काल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया स्थिर बनी रहने के कारण उनकी को छतरपुर रेफर किया गया है जब पुलिस ने निरीक्षण किया तो प्रथम दृष्टि में पाया गया कि उस कमरे में वेंटिलेशन नहीं था घुटन का एक कारण हो सकता है । वहां पर कोयले की सिगड़ी भी पाई गई जो शायद चलाई होगी। रात में कमरा बंद चारों तरफ से बंद था । सारे मामले की जो स्थिति होगी वह जांच के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो सकेंगे।
वही नौगांव के बीएमओ डॉ वीरेंद्र भदोरिया ने बताया की अस्पताल में पांच लोगों को लाया गया था इसमें दो की मृत्यु हो चुकी थी तीन की हालत गंभीर है उनका उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है बेहोश है तीन लोगों को होश आने के बाद ही बताया जा सकेगा कि कारण क्या था दूसरा कि जब दो कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद बहुत कुछ स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मुझे भी क्राइम सीन पर ले जाया गया था जहां पर ऑक्सीजन लेवल कम था प्रारंभिक जांच का विषय है वेंटिलेशन कमरे में नहीं था दरवाजे अंदर से पैक सिगड़ी भी वहां पाई गई थी।
जिला अस्पताल में पदस्थ एमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर अरुणेद्र शुक्ला ने बताया कि यह जो तीन मरीज आए है उनका ऑक्सीजन लेबल बहुत कम था। धीरेंद्र यादव उम्र 25 साल गंभीर हालत है।नितिन और ब्रजेश को ऑक्सीजन दिया गया तो हालत में सुधार हो रहा है।
कॉक्स डिसलरी के प्रबंधक वीरेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि यह बिहार के खतौनी क्षेत्र के रहने वाले थे यह पांचो लोग ।और यह कल छुट्टी जाने को था पेमेंट भी लिया था आज इनका शाम का रिजर्वेशन था। रात में यह मेला चले गए थे खाना बनाया खाया सुबह नहीं दिखे तो देखा यह लोग बेहोश पड़े थे पांच लोग एक साथ एक कमरे में ही रहते थे जहां उन्होंने इस बात से इनकार किया कि दम घुटने के कारण मृत्यु हुई है उनका मानना है कि खाना बनाने और खाने में कुछ गड़बड़ हो सकता है।
दरअसल इन युवकों को बिहार के खरौनी का पवन यहां काम के लिए लेकर आया था।ये पांचो युवक बिहार के है और जैकपिन कॉक्स डिसलरी में काम करते थे । जिनमे पवन ,और प्रकाश की मौत हो गई।