जैन समाज द्वारा अहिंसा महा सम्मेलन तथा निःशुल्क आयुर्वेद शिविर का आयोजन तीन जनवरी से
दीपक शर्मा
पन्ना एक जनवरी ;अभी तक ; सकल दिगम्बर जैन समाज पन्ना द्वारा अहिंसा महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, उक्त आयोजन में मुनी श्री 108 अक्षय सागर जी महराज उपस्थित रहेगें तथा उनके द्वारा समाज को अहिंसा एवं सर्वधर्म समाभाव के संबंध में अपने विचार व्यक्त करेगें तथा समाज में फैल रही हिंसा एवं अन्य कटु वातावरण से दूर रहने का लोगो से अनुरोध करेगें।
उक्त कार्यक्रम में अन्य संस्थाओं से भी वक्तागण उपस्थित रहेगें। जिसमें मुख्य रूप से ब्रम्हकुमारीज़ संस्था से सीता बहन जी, आर एस एस संस्था से लक्ष्मीकांत शर्मा, योगेन्द्र भदोरिया, गायत्री परिवार संस्था से बुद्ध सिंह ठाकुर, श्याम बिहारी दुबे, रमन बौद्ध, शंकर लाल जगवानी, चमन मोलवी, सालोमन थापा, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, तथा संयोजक बाबूलाल यादव भी शामिल होगें।
उक्त कार्यक्रम 3 जनवरी 2025 दोपहर एक बजे से संपन्न होगा। इसके पश्चात् सकल जैन समाज द्वारा 4,5,6 जनवरी को निःशुल्क आयुर्वेद शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें योग, पंचकर्म, चिकित्सा, एवं आयुर्वेद पर संगोष्ठी, भी होगी। निःशुल्क शिविर में बाहर से आये चिकित्सको द्वारा जोड़ो का दर्द, त्वचा रोग, गुर्दा, किडनी, माइग्रेन सहित अन्य प्रकार के उपचार एवं परामर्श दिया जायेगा। निःशुल्क शिविर में गुनौर विधायक राजेश वर्मा भी उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम के पदाधिकारीयों नरेन्द्र जैन अध्यक्ष, पवन जैन उपाध्यक्ष, अनिल जैन महामंत्री, पवन जैन कोषाध्यक्ष तथा डॉक्टर सनमत जैन, मनोज जैन, संजय जैन आदि के द्वारा सभी लोगो से अहिंसा महासम्मेलन एवं निःशुल्क आयुर्वेद शिविर का लाभ लेने का अनुरोध किया है।