झारखंडन मे गौ शाला के लिए पूर्व सरपंच नें दान की पांच एकड़ जमीन
दीपक शर्मा
पन्ना ५ जनवरी ;अभी ३तक ; पवित्र नगरी पन्ना में पधारे संत अयोध्या के श्री राम लला सरकार के विचारों एवं चमत्कारों से हर कोई प्रभावित हो रहा है। झारखंडन धाम सकरिया में भीड़ लगने लगी है। झारखंडन माता के धाम में पहुंचने वाले किसी भी भक्त को श्री राम लला सरकार बिना भोजन प्रसाद के वापस नहीं लौटने देते, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए क्षेत्र वासियों के द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग किया जा रहा है।
इसी क्रम में सकरिया के पूर्व सरपंच देव सिंह सिंह यादव ने श्री राम लला सरकार को गौशाला के लिए 5 एकड़ भूमि दान की है, जिसमें सर्व सुविधायुक्त भव्य एवं विशाल गौशाला का निर्माण होगा। जहां लगभग 5000 से अधिक गोवंश को रखा जाएगा। झारखंडन धाम में दान दाता देव सिंह यादव ने श्री राम लला सरकार एवं उपस्थित जनों के समक्ष 5 एकड़ जमीन गौशाला के लिए दान देने का संकल्प लिया।