प्रदेश
झेडप्लस सुरक्षा वाले भागवत के लिए चिकित्सा व्यवस्था में बंधपत्र वाला डॉक्टर बदलकर अनुभवी डाक्टर लगाया
प्रदीप सेठिया
बड़वाह ३ जनवरी ;अभी तक ; झेड प्लस सुरक्षा वाले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की चिकित्सा व्यवस्था हेतु खरगोन जिले के बड़वाह में स्वास्थ्य विभाग ने बंधपत्र डॉक्टर की ड्यूटी लगाने पर जब पत्रकारों ने सीएमएचओ से सवाल किया तो खरगोन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहन सिंह सिसोदिया ने बताया कि बांड वालाडॉक्टर को सपोर्ट में ड्यूटी पर लगाया गया था नाम ऊपर नीचे हो गए थे। इसके बावजूद उन्हें हटाकर दूसरे अनुभवी डाक्टर को नियुक्त किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आज श्री भागवत बड़वाह से क्रॉस होकर तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ओंकारेश्वर जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज राजेश्वरी सेवा भारती न्यास खेड़ी घाट के संयोजन से कुटुम प्रबोधन गतिविधि की अखिल भारतीय बैठक ओंकारेश्वर में तीन से 5 जनवरी को होगी इसमें श्री भागवत उपस्थित रहेंगे। सभी की आवास व्यवस्था ओंकारेश्वर के ओम मंगलम एवं ओम सुंदरम परिसर में रखी गई है। ओम मंगलम परिसर में आज रात 8:00 बजे मंगल भजन होंगे। कल 4 जनवरी को भैया जी जोशी का मंगल संवाद विषय पर प्रबोधन होगा