प्रदेश

टिंकू कुमार बागरी का एमपी पीएससी में रेंजर पद हुआ चयन, वर्तमान में पटवारी पद पर हैं कार्यरत

दीपक शर्मा

पन्ना ३ जनवरी ;अभी तक ;   जिले के पवई विधानसभा के एक छोटे से गांव मड़ैयन पोस्ट करही तहसील पवई से टिंकू कुमार बागरी पिता सुनील उर्फ हक्के बागरी ने एमपीपीएससी वन सेवा 2023 की परीक्षा में शामिल होकर रेंजर पद पर सफलता प्राप्त की है। जो कि वर्तमान में पटवारी की नौकरी में कार्यरत हैं।

गौरतलब है कि टिंकू बागरी की प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा गांव से शासकीय स्कूल में हुई। 9 वीं से 12 वीं की शिक्षा तहसील- पवई से तथा छत्रसाल गवर्नमेंट पीजी कॉलेज से  बीएससी गणित से की। उन्होंने बताया कि मैंने सेल्फ से कंप्टीशन की तैयारी शुरू कर दी। पुलिस भर्ती परीक्षा – 2017 में  पुलिस की पहली परीक्षा पास की और  लगभग एक महीने पुलिस में रहा साथ ही मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा-2017 में भी चयन हो गया तो पुलिस में रिजाइन देकर पटवारी की नौकरी ज्वाइन  कर ली , जो की वर्तमान में कार्यरत हूं। लेकिन पटवारी कार्य के साथ-साथ मैंने एमपीपीएससी की तैयारी जारी रखी दिन में पटवारी कार्य और सुबह शाम तैयारी करता था। मेरे लिए पटवारी कार्य,तैयारी, वह भी बिना कोचिंग किये एवं परिवारिक जिम्मेदारी तीनों एक साथ जारी रखना काफी कठिन था। लेकिन परिवार का सहयोग और तहसील शाहनगर अधिकारियों और स्टाफ सहयोग रहा तो मैंने एमपीपीएससी वन सेवा 2023 की परीक्षा में सफलता पायी। मैं मध्यम वर्गीय परिवार से बिलॉन्ग करने और कठिन परिस्थितियों में और न्यूनतम संसाधनों से सफलता अर्जित की है। इस कारण मैं इस सफलता को अपने जीवन में बहुत बड़ी सफलता मानता हूं। टिंकू बागरी की सफलता पर उनके उनके ईस्ट मित्रों एवं सभी सहयोगियों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button