प्रदेश
ट्रेक्टर ट्राली पलटने से 12 महिलाएं घायल
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ दिसंबर ;अभी तक ; आज सुबह ग्राम ढाबला गुजर का एक खेत का मालिक अपने खेत पर लहसन चोपने के लिए शामगढ़ से 12 महिला मजदूरों को एक ट्रैक्टर ट्राली से ले जा रहा था कि शामगढ़ के निकट ट्रेक्टर के ब्रेक फेल हो जाने के कारण ट्राली के पलट जाने से वे सभी घायल हो गई जिन्हें शामगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया है।
शामगढ़ थाने के टीआई श्री उदयसिंह अलावा ने बताया कि घायल महिलाओं का एक्सरे करवाया जा रहा है।ट्रेक्टर चालक मौके से भाग गया है। पुलिस कार्यवाही जारी है।