प्रदेश

ठेकेदार द्वारा बनाई गई घटिया पुलियों को लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों नें जेसीबी मशीन से कराया नष्ट

दीपक शर्मा

पन्ना ५ दिसंबर ;अभी तक ;  पन्ना जिले में निर्माणधीन मठली-पाठा सड़क की पुलियों में गुणवत्ता के मानकों से समझौता करना ठेकेदार को बहुत महंगा पड़ा है। लोक निर्माण विभाग के तकनीकी अधिकारियों ने घटिया निर्माण के खिलाफ सख्त निर्णय लेते हुए 4 पुलियों को बुलडोजर चलवाकर पूरी तरह से ध्वस्त करवा दिया। पुलियों पर बुलडोजर चलने से ठेकेदार को 12 लाख रुपए की क्षति उठानी पड़ी है। मजेदार बात यह है कि कार्यवाही में आए खर्च की भरपाई ठेकेदार के बिल में कटौती करके की जाएगी।

ज्ञात हो कि पुलियों का कार्य गुणवत्तापूर्ण न होने पर विभाग के अधिकारियों द्वारा 2 माह से ठेकेदार को चेतावनी दी जा रही थी। उसके बावजूद ठेकेदार द्वारा अनसुनी की जा रही थी तथा मनमाने ढंग से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। ज्ञात हो कि लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत बिलखुरा से मठली पाठा के लिए लगभग पांच किलो मीटर से अधिक की लंबाई की सड़क पांच करोड़ अठ्ठाईस लाख की लागत से बनाई जा रहीं थी। जिसमें व्याप्क स्तर पर अन्नमित्ताओ की शिकायते स्थानीय लोगो द्वारा की जा रही थी। ठेकेदार द्वारा आचार संहिता के दौरान बिना विभागीय स्वीकृति के कार्य प्रांरभ करा दिया गया था। साथ ही बिलखुरा ग्राम के प्राचीन तालाब को भी नष्ट करने का कार्य किया है, तथा सड़क का निर्माण तालाब के नीचे से न करके तालाब की मेंड़ से ही कर दिया है।

इसके अलावा अमानक मटेरियल से सड़क तथा पुलियों का निर्माण लगातार जारी था। जिसको लेकर विभागीय अधिकारीयों द्वारा कार्यवाही की गई है। ठेकेदार संतोष गुप्ता घटिया निर्माण कार्य कराने के मामले में जिले में चर्चित है। इनके द्वारा कराये गये निर्माण कार्य कुछ ही दिन बाद धराशाई हो जाते है।

Related Articles

Back to top button