प्रदेश
डाइट छात्रों ने संविधान के महत्व को पोस्टरों व चार्ट के माध्यम से प्रदर्शित किया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २९ नवंबर ;अभी तक ; जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में 29 नवम्बर, शुक्रवार को चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्थान के छात्राध्यापकों को डाइट फैकल्टी के द्वारा संविधान से संबंधित प्रस्तावना, अनुच्छेद, नीति निर्देशक तत्व, संघ, राज्य, पंचायती राज, धर्मनिरपेक्षता, समाज आदि विभिन्न विषयों पर शीर्षक आवंटित कर, उन पर चार्ट तैयार करवाएं गए। डीएलएड के छात्राध्यापकों द्वारा समूह के माध्यम से उपरोक्त शीर्षकों पर विस्तृत एवं सारगर्भित प्रस्तुतीकरण दिया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा संस्थान के व्याख्याता श्री आर डी जोशी के द्वारा प्रस्तुत की गई।
उपरोक्त कार्यक्रम संस्थान के प्राचार्य डा. दिलीप सिंह राठौर के मार्गदर्शन मे सम्पन्न किया गया एवं इनके द्वारा बताया गया की वर्तमान युग मे संस्थाओं में संविधान दिवस मनाया जाना अत्यधिक प्रासंगिक है। जिससे आने वाली भावी पीढ़ी के सामने संविधान के महत्व को रखा जा सके तथा वे इसकी विशेषताओं को ग्रहण करके भारत के सच्चे नागरिक बनने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें।
इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ट व्याख्याता डा. प्रमोद सेठिया द्वारा बताया गया की हम संविधान दिवस के अवसर पर यह संकल्प लेना चाहिए की भारत का हर नागरिक अपने अधिकार के साथ साथ अपने कर्तव्य को भी समझें एवं उनका पालन सुनिश्चित करें । अंग्रेजी विषय के प्रशिक्षणार्थियों की विशेष रूप से उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन संस्थान के व्याख्याता श्री रामेश्वर डांगी द्वारा के द्वारा किया गया ।