डाइट में 88 सहजकर्ता एवं सह सहजकर्ता का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ दिसंबर ;अभी तक ; जिले में शैक्षिक संवाद के माध्यम से सीखने सिखाने की प्रक्रिया के तहत 88 सहज कर्ता एवं सह सहजकर्ता का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन डाइट मंदसौर में किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेन्द्र डाबी व संस्थान के प्राचार्य डॉ. दिलीप सिंह राठौर के द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री डाबी द्वारा पीयर लर्निंग के महत्व को बताते हुए प्रतिभागियों को अवगत कराया कि शिक्षक एवं छात्र शैक्षिक संवाद के माध्यम से विषय वस्तु पर अपनी समझ सुदृढ़ कर पायेगे। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. दिलीप सिंह राठौर द्वारा बताया गया कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शैक्षिक संवाद मिल का पत्थर साबित होगा ।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक श्री जे.डी. शुक्ल द्वारा भी उपस्थित शिक्षक साथियो को भी अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम की रूपरेखा शैक्षिक संवाद प्रभारी श्री आर.डी. जोशी द्वारा प्रस्तुत करते हुए बताया कि माह दिसम्बर में जिले में सभी जन शिक्षा केन्द्रों पर द्वितीय शनिवार को कक्षा 1 एवं 2 के शिक्षकों हेतु तथा चतुर्थ शनिवार को कक्षा 3 से 5 एवं कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों हेतु शैक्षिक संवाद का आयोजन दोपहर 2 बजे 5 बजे के मध्य किया जावेगा, जहां पर शिक्षक उनके द्वारा किये गए नवाचार को प्रदर्शित कर सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. प्रमोद कुमार सेठिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाइट के व्याख्याता श्री रामेश्वर डांगी, निपुण प्रोफेशनल श्री ईशान शर्मा, बीआरसीसी, बीएसी मास्टर ट्रेनर श्री शैलेंद्र आचार्य एवं श्री राकेश गुप्ता उपस्थित थे ।