प्रदेश
डूबती बच्ची को बचाने के प्रयास में नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के डॉ की मौत, लापता बच्ची की तलाश जारी
एस पी वर्मा
सिंगरौली २४ नवंबर ;अभी तक ; जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर लंघाडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गोपद नदी के देऊरदह घाट पर पिकनिक मनाने गये चिकित्सकों के दल में शामिल नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत एन सी एल के डेंटल एच ओ डी डॉ हरीश सिंह की डूबने से मौत हो गयी. बताया गया कि पिकनिक के दौरान साथ में गयी बच्ची प्रेरणा ट्यूब के सहारे तैरने के दौरान गहरे पानी में चली गयी जिसे बचाने के गए तीन चिकित्सकों में एक चिकित्साक डॉ हरीश स्वयं डूब गये और काल के गाल में शमा गये.
उक्तशय की जानकारी में ए एस पी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि एनसीएल के 3 डॉक्टर व 2 विजिलेंस विभाग के अधिकारी का परिवार रविवार को पिकनिक मनाने लघाडोल के गोपद नदी के देऊरदह घाट के किनारे गये हुए थे। जिसमें रिटायर डॉ प्रवीण मुंडा, डॉ हरीश सिंह पिता योगेंद्र सिंह, डॉ डी जे बोरा, विजिलेंस विभाग से सुनील कुमार पिता सुभाष कुमार एवं पी के भंडारी उर्फ प्रवीण कुमार शामिल थे। पिकनिक के दौरान रिटायर्ड एमबीबीएस डॉक्टर प्रवीण मुन्डा की 13 वर्ष की बच्ची प्रेरणा ट्यूब के सहारे तैरते हुए गहरे पानी में चली गई। जिसे बचाने गए डॉ प्रवीण मुंडा, डॉ हरीश सिंह व डॉ डी जे बोरा भी डूबने लगे।
बताया जा रहा है कि सभी को मंदिर में मौजूद लोगों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया जहाँ डॉ मुंडा एवं डॉ बोरा को तो सुरक्षित निकाल लिया गया, वहीं इस हादसे में नेहरू के डेंटल एचओडी डॉ हरीश सिंह की मौत हो गई। जबकि 13 वर्षीय बच्ची प्रेरणा का जीवित व मृत किसी भी अवस्था में कोई खबर नही है. रेसक्यू टीम द्वारा बच्ची की तलाश की जा रही है। चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र धुर्वे रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थल पर मौजूद हैं।