डेमू से गिरी महिला बाल बाल बची, दस दिनों से नही किया था भोजन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर , पिपलिया मंडी ३ जुलाई ;अभी तक; रात्रि 9 बजे डेमू से खाचरोद निवासी माफिया बी चक्कर आने से नीचे गिर गई यह नीमच जारही थी गनीमत रही कि यह महिला प्लेटफार्म पर गिरी ओर बेहोश होगई जिसे थोड़े समय बाद होश आगया व मामूली चोट ही आई बेहोश महिला को रेलवे कर्मचारी स्ट्रेचर पर वेटिंगहाल में लेकर आए।सूचना मिलने पर रेलवे स्टेशन के पास निवासरत मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या भी तत्काल स्टेशन पहुंचे व घायल महिला को देखा व नगर परिषद से एम्बुलेंस भी मंगवाई लेकिन होश आने के बाद उसे रात्रि में ही डेमू के बाद आने वाली कोटा ट्रेन में बैठा दिया।
दस दिन से कुछ नही खाया था महिला ने।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा से चर्चा के दौरान घायल महिला ने बताया कि घर पर विवाद के चलते मेने दस दिन से भोजन नही किया है।इस पर से शर्मा ने तत्काल अपने घर से भोजन की व्यवस्था करवाकर महिला को रेलवे कर्मचारी की मदद से नीमच जाने वाली कोटा ट्रेन में बैठाया।