डॉक्टर डीके गुप्ता सहित तीन लोग हुए सेवा निवृत्त
दीपक शर्मा
पन्ना २ दिसंबर ;अभी तक ; गत 30 नवम्बर को जिले के तीन अधिकारी सेवानिवृत्त हुए है। जो अपनी सेवा नोकरी पूरी करके सेवानिवृत्त हो गयें है। उनमें जिला चिकित्सालय मे पदस्थ डॉक्टर डी के गुप्ता सेवानिवृत्त हुए है, उन्हे सिविल सर्जन सहित जिला अस्पताल के डॉक्टरो, अन्य कर्मचारीयों, नर्सिंग स्टाप सभी नें सेवा निवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी।
इसी के साथ मछली पालन मत्सय उद्योग विभाग के सहायक संचालक रहें बीके सक्सेना भी सेवानिवृत्त हो गयें है। उन्हे विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों ने भावभीनी विदाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री सक्सेना मछली पालन विभाग मे लगभग सात वर्ष तक पन्ना में पदस्थ रहें है। इसके अलावा दूरदर्शन विभाग में पदस्थ रहें दीपक उपाध्याय भी तीस नवम्बर को सेवानिवृत्त हो गयें है। श्री उपाध्याय को विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों ने सेवा निवृत्त होने पर भावभीनी विदाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री उपाध्याय मिलनसार, मृदुभाषी तथा अपने कार्य के प्रति लगनशील रहें है। उन्होने विभाग में 36 वर्ष की सेवाए दी है।