प्रदेश
*डॉ. अम्बेडकर नगर बान्द्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित*
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ जनवरी ;अभी तक ; खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. अम्बेडकर नगर से बान्द्रा टर्मिनस के मध्य चलाई जा रही गाड़ी संख्या 09302/09301 डॉ. अम्बेडकर नगर बान्द्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस के फेरे तत्काल प्रभाव से विस्तारित की जा रही है।
गाड़ी संख्या 09302 डॉ. अम्बेडकर नगर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रति बुधवार एवं शनिवार को 29 जनवरी, 2025 तक तथा गाड़ी संख्या 09301 बान्द्रा टर्मिनस डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल बान्द्रा टर्मिनस से प्रति गुरूवार एवं रविवार को 30 जनवरी, 2025 तक चलेगी।
इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव सहित अन्य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते है।