प्रदेश
डॉ. नीलेश नगायच के कविता संग्रह ‘‘मुकम्मल जहां’’ का हुआ विमोचन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ जनवरी ;अभी तक ; दशपुर रंगमंच ने डॉ. नीलेश नगायच के कविता संग्रह ‘‘मुकम्मल जहां’’ के विमोचन के अवसर पर समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कविता संग्रह का विमोचन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, राजेश रघुवंशी, डॉ. प्रवीण मण्डलोई, शिक्षाविद् अनुराधा त्यागी, स्वप्निल ओझा के करकमलों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा कि हम राजनेताओं का फर्ज बनता है कलाप्रेमियों की कला को समझे, सराहे और उनका हौंसला बढ़ाये। डॉ. नागायच द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में व्ययस्ता के बावजूद साहित्य के प्रति समय निकालना सराहनीय है।
डॉ. निलेश नगायच ने कहा मैने जिन्दगी के हर पहलू को इस किताब में छुआ है। जैसे कई ज्वलंत समस्याओं के उपर लिखा है। भगवान से भी शिकायत करी है। माँ व बेटे के उपर भी लिखा है।
राजेश रघुवंशी ने कहा कि कुछ भी लिखना इतना आसान नहीं होता है। भावनाओं के सागर में डूबना पड़ता है। अभय मेहता ने कहा कि मैंने सिर्फ डॉ. निलेश का उत्साहवर्धन किया है।
इस अवसर पर ललित बटवाल, अभय मेहता, डॉ. आकाक्षा त्यागी, हिमांशु वर्मा, स्वाती रिछावरा, सतीश सोनी, आबिद भाई सहित अनेक साहित्य प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभय मेहता ने किया व आभार ललिता मेहता ने माना।