प्रदेश

तामीया बीइओ कार्यालय मैं पदस्थ लिपिक सतीश तिवारी को लोकायुक्त ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा

महेश चांडक
छिंदवाड़ा २७ सितम्बर ;अभी तक ;   लोकायुक्त उप अधीक्षक दिलीप झरबडे ने बताया की आवेदक बलिराम भारती ने शिकायत दर्ज कराई थी की उन्हें अपने पार्ट फाइनल जीएफ आहरण की राशि 8 लाख 85 हजार रुपए निकालना था जिसमे राशि निकालने के एवज में तामीया के शिक्षा विकासखंड के कार्यालय मैं पदस्थ लिपिक सतीश तिवारी ने 30 हजार रुपए की मांग की थी जिसमे सौदा 28 हजार रुपए में हुआ था
                                       जिसके बाद आज लोकायुक्त की टीम ने आवेदक की शिकायत पर सतीश तिवारी पिता स्वर्गीय नर्मदा प्रसाद तिवारी उम्र 54 वर्ष पद सहायक ग्रेड 3 कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी तामिया जिला छिंदवाड़ा को प्रथम के किस्त ₹10000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।  आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है

 


Related Articles

Back to top button