प्रदेश
ताल विद्यालय की छात्राओं ने शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय मंदसौर विजिट किया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 5 दिसम्बर ;अभी तक ; शासकीय शिवशंकर पोलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि काउंसलिंग समिति अध्यक्ष, आयुक्त तकनीकी शिक्षा भोपाल के निर्देशानुसार महाविद्यालय में शत-प्रतिशत प्रवेश किये जाने के अंतर्गत शासकिय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल की 94 छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रमोदकुमार भट्ट के मार्गदर्शन में श्री विरेन्द्रसिंह सिसौदिया, श्री ओमप्रकाश परमार, श्री कैलाश देवचराया, श्री सुनील चारोडिया, प्रिती शर्मा, ज्योति शर्मा, हर्षिता बैरागी, पम्पा धाकड़ इत्यादि के साथ शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय मंदसौर विजिट किया गया ।
संस्था प्राचार्य डॉ. डी के शर्मा, विभागाध्यक्ष श्री योगेश पाटीदार, डॉ क्षितिज पाठक, श्री विकास सोलंकी, द्वारा विद्यार्थियों के अलग-अलग चार ग्रुप बना कर महाविद्यालय में विभिन्न ब्रांचों की लेब का भ्रमण करवाते हुए लेब में स्थापित उपकरण जैसे सेटेलाईट, सोलर एवं विंड उर्जा, एफएम, पेल्टन टर्बाइन, वेन्चुरी मिटर बायलर, लेथ मशीन, वेल्डिंग मशीन, ट्रांसफार्मर डीसी मोटर आदि के बारे में समझाते हुए संस्था में स्थापित 100 कम्प्युटर की लेब का भ्रमण करवाया गया । प्राचार्य डॉ डी के शर्मा द्वारा संस्था में संचालित चार ब्रांच इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन, कम्प्युटर साईन्स, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल इजी में प्रवेश, फिस एवं छात्रवृत्ति संबंधी जानकारी प्रदान की गई । गत वर्ष के उत्तीर्ण छात्रों के विभन्न कंपनियों में शत प्रतिशत रोजगार के संबंध में भी अवगत करवाया गया।