तीसरी तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय इंडो नेपाल कराटे प्रतियोगिता खुशनुमा माहौल में संपन्न हुई
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३१ दिसंबर ;अभी तक ; तीसरी तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय इंडो नेपाल कराटे प्रतियोगिता स्थानीय मनमोहन वाटिका रिसोर्ट में संपन्न हुई।
जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद प्रतिनिधि गौरव अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल, भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष हितेश शुक्ला, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूपल संचेती, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी, वरिष्ठ पत्रकार संजय भाटी, फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मिथुन वप्ता, जय राम के प्रयास सेवा समिति के अध्यक्ष कर सलाहकार प्रकाश लालवानी, भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के अध्यक्ष दिनेश चंदवानी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला अधिकारी विजेंद्र देवड़ा आदि की गरिमामय उपस्थिति में मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर व पुष्पमाला अर्पित कर शुभारंभ समारोह की विधिवत शुरुआत हुई
तीन दिन तक चली इस शानदार प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक विपिन जैन, अध्यक्षता कर रहे सकल जैन समाज के कोषाध्यक्ष सीए विकास भंडारी, विशेष अतिथि नाकोड़ा गैस एजेंसी संचालिका इष्टा भाचावत जनपद सदस्य विकास दशोरा, करणी सेना की मुंबई की महिला अध्यक्ष आराधना सोलंकी आदि ने विजेता खिलाडियों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किये व उप विजेता टीम नेपाल व विजेता टीम भारत के खिलाडियों को ट्रॉफी प्रदान की,।
तीन दिन चले इस आयोजन कि सभी अतिथियों व गणमान्य लोगो व अभिभावको आदि ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। अतिथियो का स्वागत संस्था के अशोक माली सुनील गवाला, हितेश साल्वि, जसवंत सिंह राठौड़, असलम सर, आफताब सर, कमलेश दोसी, धर्मेंद्र रानेरा, धर्मेंद्र कुमारी बघेर वाल, विधिक सलाहकार दीनदयाल भावसार आदि ने किया,। स्वागत उद्बोधन संस्था के संरक्षक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत ने दिया। प्रतियोगिता की रूपरेखा व आगामी आयोजन की जानकारी संस्था के संयोजक गगन कुरील ने दी। संचालन संस्था के विजय कोठारी ने किया।