प्रदेश

तेज रफ्तार मोटर साईकिल अनियंत्रित हो कर गढ्ढे मे गिरी, दो की मौत, एक गंभीर

दीपक शर्मा

पन्ना २ दिसंबर ;अभी तक ;  जिले के बृजपुर थाना अन्तर्गत, बृजपुर पहाड़ीखेड़ा रोड़, नवोदय विद्यालय के पास तेज़ रफ़्तार मोटर साईकिल अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे गढ्ढे मे जा गिरी, जिसमें तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये। जिसकी सूचना तीसरे व्यक्ति द्वारा अपने परिजनों को दी गई। परिजन परिचितो के साथ घटना स्थल पर जा पंहुचे, रात्रि का समय होने के चलतें जिला अस्पताल विलंब से पंहुचने के कारण दो की मौत हो गई तथा एक बुरी तरह घायल हुआ है।

जानकारी के अनुसार गजना धरमपुर निवासी अखिलेश आदिवासी पिता बलधारी, रमजाने आदिवासी, संदीप आदिवासी तीनो मोटर साईकिल पर सवार थें तथा अपने गांव आ रहें थे। उसी दौरान उक्त घटना घटित हुई। जिसमें ईलाज के दौरान अखिलेश आदिवासी तथा रमजाने आदिवासी की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई तथा संदीप आदिवासी की हालत गंभीर है। फिलहाल पुलिस नें मर्ग कायम कर पोस्ट मार्टम कराकर दोनो म्रतको के शव परिजनों को सौप दिये तथा घायल का ईलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button