प्रदेश

थाना पवई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेन्हा से चोरी हुये ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस टीम ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

दीपक शर्मा

पन्ना २३ दिसंबर ;अभी  तक ;  पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद कुमार, उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेन्ज छतरपुर ललित शाक्यवार व पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना पवई पुलिस टीम द्वारा ग्राम मेन्हा से फरियादी के खेत से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने के मामले में आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 11/12/24 को फरियादी रामलखन गौतम निवासी ग्राम मेन्हा द्वारा थाना पवई रिपोर्ट की गई कि दिनांक 10-11/12/24 की दरम्यानी रात को कोई अज्ञात चोर मेरे खेत में खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पवई में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चोरी का अप.क्र. 478/24 धारा 303(2) भादवि कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी पवई निरीक्षक त्रिवेन्द्र त्रिवेदी द्वारा मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया।

मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार एक पुलिस टीम का गठन पवई थाना स्तर पर किया गया। पुलिस टीम की सहायतार्थ कार्यवाही हेतु पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को पुलिस टीम में शामिल किया गया। मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी एवं चोरी गये ट्रैक्टर ट्रॉली की बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किये गये। पुलिस टीम द्वारा मामले में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22/12/24 मामले में एक संदेही व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई। जिसके द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक को मैनें ग्राम मेन्हा के बाहर आम के पेड़ के नीचे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को चोरी किया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बताये अनुसार आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद किया जाकर। मामले के 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में विवेचना जारी है।

गिरफ्तार आरोपी – 1. पप्पू उर्फ शिवकुमार पिता विद्याधर सिंगरौल उम्र 33 वर्ष  निवासी ग्राम मैन्हा थाना पवई।
जप्त मशरूका –  पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर-ट्रॉली कीमती करीब 7 लाख रूपये का बरामद किया गया है।
सराहनीय योगदान – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेन्द्र त्रिवेदी, उनि वहीद खान, सउनि आर. एस. तिवारी, प्र.आर. गणेश सिंह, रामलखन सिंह, आर. प्रेम प्रजापति, महेश विश्वकर्मा, सुशील कोल चालक प्र.आर. नागेन्द्र, सैनिक पूरन सिंह पुलिस सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

Related Articles

Back to top button