दम तोड़ रहा पन्ना का पुरातत्व संग्रहालय
दीपक शर्मा
पन्ना ३ जनवरी ;अभी तक ; हीरे और मंदिरों की नगरी से सुमार जिला पन्ना जो प्राकृतिक संपदा खनिज लवण हर चीज से परिपूर्ण है मंदिर और रतन गरबा नगरी से विख्यात है जहां एक पुरातत्व संग्रहालय बना है लेकिन पन्ना में शायद ही 10 पर्सेंट लोग जानते होंगे पन्ना में कोई पुरातत्व संग्रहालय भी है जहां पाषाण युग की प्राचीन प्रतिमाएं स्थापित है जहां सातवीं शताब्दी से लेकर दसवीं शताब्दी तक की प्राचीन प्रतिमाएं स्थापित है जो केवल अपने आप को निहार रही है।
पन्ना में पुरातत्व संग्रहालय की प्रचार प्रसार के अभाव के बिना इन प्राचीन मूर्तियों का दीदार करने के लिए दुर्लभ लोग ही पहुंचाते हैं पन्ना जो मंदिर और हीरे की नगरी से विख्यात है जहां भगवान शिव से लेकर रामचंद्र और माता सीता के चरण जिस भूमि पर पड़े वह पन्ना नगरी आज अपना इतिहास का अस्तित्व खोती नजर आ रही है जो आज जिला पुरातत्व संग्रहालय अपनी इतिहास के वक्तव्य किसी को बात नहीं पा रहा है इस जिले का दुर्भाग्य ही समझा जाए या हमारे जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता??