प्रदेश
दशपुर इनरव्हील ने सीडब्ल्यूएसएन हॉस्टल के दिव्यांग बच्चों को कराया मेला भ्रमण
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १२ दिसंबर ;अभी तक ; इनरव्हील क्लब ऑफ मंदसौर दशपुर ने सीडब्ल्यूएसएन हॉस्टल के दिव्यांग बच्चों को श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला का भ्रमण करवाया। बच्चों ने मेले में झूले चकरियों व स्वादिष्ट व्यंजनों का खूब आनन्द लिया।
क्लब अध्यक्ष मेघा पोरवाल ने बताया कि क्लब सदस्यायें जब सीडब्ल्यूएसएन हॉस्टल में स्पेशल चाइल्ड से मिलने गई तो वहां के बच्चों ने मेला घूमने की इच्छा जाहिर की। बच्चों की उत्सुकता को देखकर क्लब अध्यक्ष मेघा पोरवाल ने बच्चों को मेले में ले जाने का निर्णय लिया। बच्चों को मेला भ्रमण के दौरान विभिन्न झूलों में झुलाया गया। साथ ही उन्हें स्वादिष्ट व्यंजन खिलाये व खिलौने भी दिलाये गये। क्लब द्वारा यह प्रकल्प पूर्व अध्यक्ष अनुभा उकावत के सहयोग से किया।
क्लब अध्यक्ष मेघा पोरवाल ने बताया कि मेला घूमते वक्त बच्चों के चेहरे पर जो खुशी, प्रसन्नता व उत्सुकता थी। यह क्लब द्वारा बच्चों के साथ खुशियां बांटने की पहल है जो हमारे मन को प्रफ्फुलित कर गई।
क्लब सचिव सोनम मेहता ने कहा कि मेले में बिताए क्षण बच्चों के लिए कई यादें, अनुभव व अविस्मरणीय पल छोड़ गए।
इस अवसर पर क्लब की आईएसओ राखी परवाल, रीना पोरवाल, दिप्ती जैन आदि उपस्थित थे।
क्लब सचिव सोनम मेहता ने कहा कि मेले में बिताए क्षण बच्चों के लिए कई यादें, अनुभव व अविस्मरणीय पल छोड़ गए।
इस अवसर पर क्लब की आईएसओ राखी परवाल, रीना पोरवाल, दिप्ती जैन आदि उपस्थित थे।