प्रदेश

दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित चार दिवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २७ दिसंबर ;अभी तक ;   दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट बीसा पोरवाल क्रिकेट का दूसरा सीजन 25 दिसम्बर से शुरू हो चुका है । यह टूर्नामेंट बीसा पोरवाल समाज द्वारा बीसा पोरवाल समाज के खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया गया है। चार दिवसीय टूर्नामेंट का समापन 28 दिसम्बर को होगा। यह टूर्नामेंट हायर सेकंडरी स्कूल ग्राउंड में खेला जा रहा है,

टूर्नामेंट के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में बीसा पोरवाल समाज के अध्यक्ष लोकेन्द्र जैन, बीसा पोरवाल समाज स्थानक अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, बीसा पोरवाल वैष्णव समाज अध्यक्ष मोहनलाल रिछावरा एवं राकेश जैन (राकेश ज्वेलर्स) मंच पर उपस्थित थे।  टूर्नामेंट का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात मैच की शुरुआत की गयी।

टूर्नामेंट में बीसा पोरवाल समाज की चार टीमें हिस्सा ले रही है प्रतिदिन दो मैच खेले जायेंगे। प्रथम दिन भी 2 मैच खेले गये। पहले और दूसरे मैच की विनर टीम दशपुर डेरडेविलस और पोरवाल टाइटन्स रही।

ग्राउंड मे दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब मार्गदर्शक नरेंद्र जैन (अन्ना) एवं मनीष जैन (केसी), संरक्षक शैलेश जैन, संयोजक नितिन रिछावरा, अध्यक्ष शुभम पोरवाल (नंदावता वाला), सचिव संयम जैन (भाऊगढ़वाला), उपाध्यक्ष पियूष जैन (नाहरगढ़ वाला) एवं विशाल जैन (अफजलपुरवाला), कोषाध्यक्ष सौरभ पोरवाल, सहसचिव आयुष जैन, प्रवक्ता नितेश जैन और कार्यकारिणी ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद थे।

टूर्नामेंट के प्रमुख स्पोंसर राकेश ज्वेलर्स (किसना डायमंड) है साथ ही कोस्पोंसर के रुप मंे नाकोड़ा इंटरप्राइजेज, नागेश्वर ज्वेलर्स, पराग फ्रेग्नेंस, अलंकर्ता बुटीक,मारवल्स, डॉलर ऑटो पार्ट्स, कपिल ज्वेलर्स, ज्योति मोबाइल हब,सी बी ज्वेलर्स, नानालाल मांगीलाल, संजय पोरवाल, विनोद कुमार रुपल कुमार जैन, जस्ट सिप और डिजिटल पार्टनर है, बी टी वेब है व सहयोगी स्पोंसर के रुप में लोकेन्द्र जैन (अध्यक्ष बीसा पोरवाल समाज), वीरेंद्र जैन (अध्यक्ष बीसा पोरवाल स्थानक समाज), निर्मल मच्छीरक्षक (अध्यक्ष आदिनाथ ट्रस्ट मण्डल), पिंकेश जरक, अनीश पोरवाल द्वारा स्पोर्ट्स क्लब को सहयोग प्रदान किया गया है। स्पोर्ट्स क्लब को सी ए आशीष जैन द्वारा तीन बैट प्रदान किये गये एवं यतेंद्र जैन (मोनू) द्वारा सभी खिलाड़ियों को केप भेट की गयी।  दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब पधारे हुए सभी अतिथियों, समाज के सभी वरिष्ठ जन, सभी खिलाड़ियों, महिलाओ, बच्चों एवं सभी स्पोंसर का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button