प्रदेश

दशपुर भावसार समाज मंदसौर में हुआ फुल टू मस्ती, जीना इसी का नाम है, एक दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन.

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ३ जनवरी ;अभी तक ;   सांसारिक भागदौड़ की जिंदगी में आज स्कूल के बच्चे से लेकर बड़े से बड़ा अधिकारी हो, नेता हो या अभिनेता हो, आज हर व्यक्ति तनाव का जीवन जी रहा है। फूल टू मस्ती एक दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से हम परेशान और तनाव से भरे हुए व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम कर रहे हैं।
                                          उक्त उदगार भावसार समाज के खेल, कला और संस्कृति विभाग के नेशनल चेयरमैन बुरहानपुर निवासी संतोष देवताले ने मंदसौर में आयोजित “फूल टू मस्ती जीना इसी का नाम है, एक दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ी संख्या में उपस्थित भावसार समाज बंधुओ और बहनों को संबोधित करते हुए कहीं। देवताले विगत 17 वर्षों से आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ़ लिविंग के माध्यम से अलग-अलग शहरों में समाजजनों के बीच पहुंचकर उन्हें जिंदगी जीने का असली तरीका सीखा रहे हैं। बुरहानपुर शहर मात्र में आज उनके माध्यम से 10000 से अधिक महिला, पुरुष तनाव रहित हंसते हँसाते जीवन जीने की कला सीख चुके हैं। उनके इस पुनीत कार्य के लिए दशपुर भावसार समाज मंदसौर के द्वारा आयोजित “फूल टू मस्ती जीना इसी का नाम है” कार्यक्रम के अंतर्गत मंदसौर भावसार समाज के अध्यक्ष महेश भावसार ने शाल, श्रीफल और स्मृति चिह्न भेंट कर मोटिवेशनल स्पीकर और आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक संतोष देवताले का नागरिक अभिनंदन किया।
                                       इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भावसार क्षत्रिय महासभा की महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदौर से पधारी अनुपमा मगरे ने भी देवताले के इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आप वर्तमान समय में अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए अलग-अलग शहरों में पहुंचकर बिना कोई शुल्क लिए यह जो समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं, बहुत ही वंदनीय है। मंदसौर शहर की भावसार धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया भावसार क्षत्रिय महासभा के नेशनल प्रेसिडेंट समाजभूषण डॉक्टर राजू जवलकर ( गुलबर्गा) एवं हाई पावर कमेटी के प्रमुख सदस्य अनिल धवले (पूना) ने भी वर्चुअल उद्बोधन के माध्यम से देवताले के इस अनूठे सेवा कार्य की खूब खूब प्रशंसा की। और आपने मंदसौर के समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा ऐसे आयोजन के माध्यम से समाज एकता और भाईचारे के सूत्र में प्रगाढ़ता के साथ जुड़ जाता है। नैशनल प्रेसिडेंट समाजभूषण डॉक्टर राजू जवलकर ने गुलबर्गा कर्नाटका से इस कार्यक्रम में वर्चुअल सहभागिता करते हुए उपस्थित समाज बंधुओं से कहा कि हमारे संतोष देवतालेजी  इसके पहले भी ओंकारेश्वर में ऐसे ही सुंदर और सफल आयोजन के माध्यम से सभी को जिंदगी की फुल टू मस्ती का आनंद दे चुके हैं। मंदसौर भावसार समाज की तर्ज पर मोटिवेशनल स्पीकर और हमारे नेशनल इवेंट सेक्रेटरी संतोष देवताले के  इस ज्ञान का पूरा सदुपयोग करते हुए उन्हें मध्यप्रदेश के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों में भी ऐसे शानदार आयोजन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मंदसौर भावसार समाज के अध्यक्ष महेश भावसार, प्रांतीय सचिव नवीन भावसार, श्याम भावसार, नविन भिंडवाल, सचिव संजय भावसार और कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश भावसार ने बताया कि इस फूल टू मस्ती के एक दिवसीय आयोजन में मंदसौर के अलावा उज्जैन, इंदौर, देवास, शाजापुर भोपाल, गन्धर्वपुरी, खरगोन ,खंडवा, रतलाम, नागदा, जीरापुर, भावगढ़ और मक्सी जैसे अनेक शहरों से 500 से अधिक समाज बंधु और माताएँ बहनें एकत्रित हुई। सुबह से शाम तक चलें आयोजन में सूत्रधार संतोष देवताले ने तनाव रहित हँसते हँसाते जीवन जीने की कला के गुर सिखाते हुए सभी को अलग-अलग खेल के द्वारा व जीवन दर्शन पर आधारित प्रेरणादायक गीतों के माध्यम से झूमने पर मजबूर कर दिया। संध्याकालीन सत्र में भावसार समाज की खेल, कला और संस्कृत विभाग की मध्यप्रदेश इकाई के द्वारा संगीत निशा का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भावसार क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष इंदौर निवासी विपिन भावसार और खेल कला संस्कृति विभाग के मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष उज्जैन से पधारे अनिल भावसार, ललित भावसार, अभिषेक भावसार और उनकी पूरी टीम ने रंगारंग प्रस्तुति से पूरे पंडाल में फूल टू मस्ती का वातावरण निर्मित कर दिया ।
इस अभूतपूर्व आयोजन को सफल बनाने में मंदसौर भावसार समाज की महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती किरण प्रद्युम्न भावसार, सचिव सपना मुरलीधर जी भावसार, कोषाध्यक्ष श्रीमती सपना प्रवीण भावसार, चित्रा भावसार, ज्योति भावसार, रानू भावसार, आराधना भावसार, वर्षा राजेश भावसार, आस्था भावसार , भावसार युवा वर्ग में हर्षल भावसार, अरुण भावसार की प्रमुख भूमिका रही, और इसी प्रकार उज्जैन के समाज बंधुओं का भी अभूतपूर्व सहयोग रहा। शाम की संगीत निशा में भावसार समाज के मंदसौर निवासी राष्ट्रीय कवि मुकेश भावसार की हिंगलाज माता के उद्गम विषय पर आधारित प्रस्तुत की गई कविता ने तथा मिताली भिंडवाल के क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति ने सभी समाज बंधुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Related Articles

Back to top button