प्रदेश

दशपुर रंगमंच ने गौशाला में गौमाता को आहार कराया

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर ४  दिसंबर ;अभी तक ;  दशपुर रंगमंच मंदसौर के संस्थापक अभय मेहता द्वारा अपनी दादी की पुण्य स्मृति में ग्राम सिंदपन स्थित गौशाला में गौमाता को हरे चारे का आहार कराया।

अभय मेहता ने बताया कि संगीत के कार्यक्रम करते हुए संस्था द्वारा सेवा प्रकल्प भी आयोजित किये जाते है। संस्था द्वारा छात्रों को स्टेशनरी वितरण, स्वेटर वितरण सहित मूक पशुओं की सेवा के कार्य किये गये है।

ललिता मेहता ने कहा कि दादी सा. बहुत धार्मिक महिला थी। रोज पांच सामायिक करती थी। सतीश सोनी ने कहा व आबिद भाई ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिये।

प्रारंभ में सभी ने दादी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मधु चौरड़िया, स्नेहलता सोनी, नीलम वीरवाल, सुखदेव वीरवाल, गौसेवक ईश्वरलाल चौहान, रेखा बहन व लोकेश भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button