प्रदेश
दस दिनों से सीबीआई की टीम मन्दसौर में ही थी, किसान बद्रीलाल जैसी हिम्मत दिखाए
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३० नवंबर ;अभी तक ; मंदसौर के कांग्रेस विधायक श्री विपिन जैन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अफीम उत्पादक किसान बद्रीलाल धाकड़ जैसी हिम्मत दिखाए ।
विधायक श्री जेन ने कहा कि किसान बद्रीलाल धाकड़ से अफीम की खेती के पट्टे का नामांतरण के लिए डेढ़ लाख रु की रिश्वत की मांग की गई थी। किसान धाकड़ ने इस मामले में मुझसे संपर्क किया गया था। फिर सीबीआई भोपाल से संपर्क किया गया। सीबीआई ने नारकोटिक्स कर्मी को 1 लाख 10 हजार रु की रिश्वत लेते पकड़ा। दो को जेल भेजा और एक फरार है।