प्रदेश
दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन, मंदसौर के तत्वाधान एवं डॉ. श्री विरेंद्र कुमार गाँधी के सहयोग से बोन डेन्सिटी की जांच शिविर का आयोजन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १७ अप्रैल ;अभी तक; दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन, मंदसौर के तत्वाधान एवं ग्रुप के परामर्शदाता डॉ. श्री विरेंद्र कुमार गाँधी के सहयोग से बोन डेन्सिटी (हड्डियों के घनत्व) की जांच शिविर का आयोजन गाँधी क्लिनिक,नई आबादी, मंदसौर पर किया गया । इस जांच शिविर में ग्रुप के लगभग 108 सदस्यों एवं अन्य कई लोगो ने भी बोन डेन्सिटी की जांच करवाई, जिन सदस्यों में कैल्शियम कम पाया गया उन्हें डॉ. विरेंद्र गाँधी ने उचित परामर्श देकर उपचार हेतु मार्गदर्शन दिया गया ।
डॉ. विरेंद्रजी गाँधी द्वारा दिये गये सहयोग के लिये ग्रुप के अध्यक्ष महावीर कोटड़िया, सरंक्षक श्री सुधीर जैन, श्री दीपक भूता, उपाध्यक्ष श्री विनोद सिंहल, सचिव श्री दिलीप जैन भोलिया, कोषाध्यक्ष श्री अशोक दोशी, पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल जैन, अजितजी बंडी,सह सचिव श्री अरविंद मिंडा, कार्यकारिणी के सदस्यों आदि ने आभार माना एवं भविष्य में भी आपसे सहयोग की आशा की ।