प्रदेश

दुर्घटनाओं से बचाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा वाहनों में लगाये जा रहे रेडियम-रिफ्लेक्टर टेप

दीपक शर्मा

पन्ना ५ जनवरी ;अभी तक ;  पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एस.पी.सिंह बघेल के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सभी प्रकार के माल वाहनों में रेडियम टेप लगाने हेतु 05 जनवरी 2025 तक विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत ट्रैक्टर ट्राली सहित अन्य वाहनों में रेडियम-रिफ्लेक्टर टेप लगाये गयें।

इस संबंध मेंं थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा बताया गया कि वाहनों के पीछे, आगें, रिफ्लेक्टर टेप लगाने से दूर से ही कोहरा एवं लाईट न होने पर भी वाहन नजर आ जाता है, जिससे आंगे पीछे वाले वाहनो को परेशानी नहीं होती है तथा दुर्घटनाओं से बचाव होता है। उक्त कार्यवाही के दौरान सहायक उपनिरीक्षक महेश तिवारी, प्रधान आरक्षक कमलेश सिंह, सुनील पान्डेय, उमा प्रसाद आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button