प्रदेश

दो दुपहिया वाहनों की आमने-सामने टक्कर में मृतक संख्या पांच  होने के बाद चक्का जाम

आशुतोष पुरोहित
  खरगोन 31 दिसम्बर ;अभी तक ;   मध्यप्रदेश खरगोन  जिले के  बिस्टान थाना क्षेत्र में दो दुपहिया वाहनों की आमने-सामने हुई टक्कर की घटना में मृतकों की संख्या 5 हो जाने पर आज उनके शवों को चित्तौड़गढ़ भुसावल मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया गया।
 बिस्टान पुलिस सूत्रों के अनुसार चित्तौड़गढ़-भुसावल राजमार्ग पर ग्राम घट्‌टी के ओंढल नाला पुल के पास दो दुपहिया वाहनों के आमने-सामने की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कल रात तीन लोगों की मृत्यु हुई थी। गंभीर रूप से घायल शेष दो को इंदौर रेफर किया गया था ,जहां उपचार के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई।
मृतकों में बिस्टान थाना क्षेत्र के घट्टी के 33 वर्षीय ललित, नानूराम व कैलाश  और भगवान पुरा थाने के ग्राम धरपुर के विकला 18 और बावड़ी के राकेश 22 शामिल है।
आज दो और लोगों की मृत्यु के बाद ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने एक मोबाइल कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढे को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बताया। ग्रामीणों ने कहा कि दुर्घटना के दौरान एक तरफ पिकअप वाहन खड़ा था और दूसरी तरफ मोबाइल कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढे का ढेर था। इसकी वजह से जगह नहीं होने के चलते दोनों बाइक आमने सामने टकरा गई। ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग करते हुए शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन आरंभ कर दिया।
मौके पर पहुंचे खरगोन के एसडीएम बीएल कलेश ने उन्हें कहा कि नियमानुसार शासन की ओर से उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद उन्होंने शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया ।

 


Related Articles

Back to top button