प्रदेश
धान के बोरों से भरा ट्रक खाई में गिरा
आनंद ताम्रकार
बालाघाट ६ जनवरी ;अभी तक ; जिला मुख्यालय बालाघाट से 20 किलोमीटर दूर बैहर मार्ग पर स्थित गांगुलपारा घाटी के ऊपरी हिस्से में तेज रफ्तार से चल रहा ट्रक खाई में गिर गया।
इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है आज प्रातः हुई इस घटना में सौभाग्य से कोई बड़ी घटना नहीं घटी वरना इस मार्ग पर निरंतर आवागमन चलते रहता है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की ट्रक तेज गति से चल रहा था जिसमें धान के बोरों का ओवरलोड भरा था।
इस समय समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान का परिवहन तेज गति से किया जा रहा है गंतव्य तक पहुंचने के लिए ट्रकों की रफ्तार जानलेवा साबित हो रही है।