प्रदेश

नए साल की पार्टी में मदिरापान हेतु ऑनलाइन आकस्मिक लाइसेंस मिलेगा

प्रदीप सेठिया
बड़वाह ३० दिसंबर ;अभी तक ;  मप्र में आबकारी विभाग द्वारा नए साल की पार्टी में मदिरापान हेतु एक दिन का आकस्मिक लाइसेंस दिया जाएगा लाइसेंस के आवेदन हेतु ऑनलाइन व्यवस्था की गई है।
                                    यह  जानकारी आबकारी विभाग खरगोन के सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी ने आज सोमवार बार होटल एवं रेस्टोरेंट संचाल को की बैठक में देते हुए खरगोन में बताया कि 31 दिसंबर को किसी भी पार्टी के आयोजन में जहां मदिरापान हो आवश्यक रूप से एक दिन का आकस्मिक लाइसेंस आबकारी विभाग से लिया जावे अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी आबकारी विभाग द्वारा सतत गस्त भी की जाएगी

Related Articles

Back to top button