प्रदेश
नगर पंचायत अध्यक्ष पवई बसंत दहायत को पितृ शोक
दीपक शर्मा
पन्ना १३ दिसंबर ;अभी तक ; नगर पंचायत पवई के अध्यक्ष बसंत दहायत के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक आनंदी लाल दहायत का दुखन निधन हो गया है, उनके निधन पर नगर पंचायत के अधिकारीयों, कर्मचारीयों, पार्षदो, नगर के लोगो नें शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की, एवं शोक संतिप्त परिवार को ईश्वर से संबंल देने की कामना की है।