नगर पालिका की मनमानी ; अवैध रूप से निजी जमीन पर किया जा रहा कब्जा
दीपक शर्मा
पन्ना २५ दिसंबर ;अभी तक ; जिला प्रशासन तथा नगर पालिका की मनमानी को लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा आपत्ति जताते हुए आवेदिका सुमनलता एवं कल्पना पाठक ने कहा कि हमारे स्वामित्व बाली भूमि डायमंड चौराहे पर स्थित है, जिसके सभी दस्तावेज हमारे पास उपलब्ध है, उसके बावजूद राजनैतिक षडयंत्र के चलते जिला प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा बना बनाया मकान ढहा दिया गया, तथा उसका सभी मटेरियल भी जप्त कर लिया गया।
जिसको लेकर हमारे द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में रिट पिटिशियन याचिका दायर की गई है जो विचाराधीन है तथा जिला कलेक्टर सहित नगर पालिका के अधिकारीयों को भी आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया है, उसके बावजूद जिला प्रशासन ने नगर पालिका द्वारा मनमानी करते हुए किसी भी प्रकार की सुनवाई न करते हुए मनमाने ढंग से उक्त जमीन पर तार फैन्सिंग जारी लगाकर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है।