नगर मे चल रही कबाड की रहवासी क्षेत्रो मे अवैध दुकाने कभी भी हो सकता है बडा हादसा
दीपक शर्मा
पन्ना ५ अप्रैल ;अभी तक; पन्ना नगर मे जगह जगह भारी मात्रा मे कबाड की अवैध दुकान संचालित हो रही है। जिससे एक ओर मार्ग अवरूद्ध होते है वहीं दूसरी ओर ज्वलनशील टाट फट्टी, पेपर, गत्ता सहित अन्य प्रकार की सामग्री रखी जाती है। जिसमे आग लगने की संभावना अधिक होती है तथा आये दिन जिससे अनेक स्थानो पर दुर्घटनाए भी घटित हो चुकी है। लेकिन पन्ना नगर मे बेनी सागर तालाब, आगरा मोहल्ला, पावर हाउस चौराहा, कचहरी रोड, बीटियाई रोड, सहित अनेक जगहो पर कबाड के गोदाम बनें हुए है। जिसमें भारी मात्रा मे अनावश्यक सामग्री रखी हुई देखी जा सकती है तथा कभी भी आग लग सकती है।
शासन के नियमानुसार कबाड समान की दुकानो को नगर के बाहर बनाना चाहीए। जिससे बडी दुर्घटना से बचा जा सकें। विगत दो वर्ष पूर्व बिटीआई के पास एक कबाड की दुकान मे आग लग गई थी। जिसमे दुकान मकान सहित आस पास का समान जल गया था। स्थानीय लोगो ने नगर के अन्दर चल रही अवैध कबाड की दुकानो को हटाये जाने की मांग जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक से की है। जिससे भविष्य मे कोई बडी दुर्घना घटित न हों।