प्रदेश
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने नपा सभापतिगणों अधिकारीगणों के साथ ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर एक जनवरी ;अभी तक ; नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने नववर्ष के पहले दिन 1 जनवरी 2025 को नपा के सभापतिगणों एवं अधिकारीगणों के साथ नगरपालिका के ट्रेचिंग ग्राउण्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया और यहां कचरे के निष्पादन का जो कार्य किया जा रहा है उसे देखा तथा इसके संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
मंदसौर नगर के समीप स्थित महू-नीमच हाईवे पर नपा के ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर पिछले कई वर्षों का कचरा एकत्रित है। इस कचरे का निष्पादन शासन के मापदण्डों व नियमों के अनुसार हो यह सुनिश्चित करने के लिये नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने नपा के सभापतिगण श्रीमती दीपमाला मकवाना, निलेष जैन, सत्यनारायण भांभी, रमेश ग्वाला, श्रीमती निर्मला चंदवानी, श्रीमती कौशल्या बंधवार, श्रीमती शांति फरक्या, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, स्वच्छता बाण्ड एम्बेसडर रामेश्वर मकवाना, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा, सीटी मिशन मैनेजर अजय शर्मा, नपा कार्यपालन यंत्री पीएस धारवे, उपयंत्रीगण विधुरानी कौशल, शाहिद मिर्जा, महेश शर्मा आदि कई कर्मचारियों के साथ ट्रेचिंग ग्राउण्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया और कचरे के निष्पादन के संबंध में निर्देश दिये।
मुख्य नपाधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह ने नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व नपा के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि लगभग 20 दिवस से ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर कचरे के निष्पादन का कार्य चल रहा है। म.प्र. शासन ने टेण्डर प्रक्रिया के द्वारा यहां के कचरे के निष्पादन का कार्य आयुषी हाइजीन दिल्ली को दिया है। टेण्डर प्रक्रिया पुरी होने के बाद लगभग 25 व्यक्तियों के द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से कचरे के निष्पादन का कार्य किया जा रहा है। यहां कचरे का निष्पादन वेस्ट बायोरेमिडेशन नाम दिया गया है। शासन ने कचरे के निष्पादन के लिये लगाई गई। कम्पनी को तय समय सीमा लगभग 6 माह में इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है। कचरे के निष्पादन में खाद, गुड सोईल (अच्छी मिट्टी) प्लास्टिक एवं पॉलीथिन को अलग अलग किया जा रहा है। लगभग 6 माह में उम्मीद है कि पुरा ट्रेचिंग ग्राउण्ड शासन के मापदण्ड के अनुसार क्लीन हो जायेगा ऐसा होने पर स्वच्छता सर्वेक्षण में नपा के रैकिंग और बेहतर होगी।
मुख्य नपाधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह ने नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व नपा के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि लगभग 20 दिवस से ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर कचरे के निष्पादन का कार्य चल रहा है। म.प्र. शासन ने टेण्डर प्रक्रिया के द्वारा यहां के कचरे के निष्पादन का कार्य आयुषी हाइजीन दिल्ली को दिया है। टेण्डर प्रक्रिया पुरी होने के बाद लगभग 25 व्यक्तियों के द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से कचरे के निष्पादन का कार्य किया जा रहा है। यहां कचरे का निष्पादन वेस्ट बायोरेमिडेशन नाम दिया गया है। शासन ने कचरे के निष्पादन के लिये लगाई गई। कम्पनी को तय समय सीमा लगभग 6 माह में इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है। कचरे के निष्पादन में खाद, गुड सोईल (अच्छी मिट्टी) प्लास्टिक एवं पॉलीथिन को अलग अलग किया जा रहा है। लगभग 6 माह में उम्मीद है कि पुरा ट्रेचिंग ग्राउण्ड शासन के मापदण्ड के अनुसार क्लीन हो जायेगा ऐसा होने पर स्वच्छता सर्वेक्षण में नपा के रैकिंग और बेहतर होगी।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने इस मौके पर ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर बने हर्बल गार्डन व अन्य एक उद्यान को भी देखा तथा दोनों उद्यानों को और विकसित करने के निर्देश नपा सीएमओ को दिये। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा ने अवगत कराया कि शासन ने कचरे के निष्पादन के लिये लगभग 3 करोड़ 42 लाख रू. का टेण्डर आयुषी हाईजिन दिल्ली का मंजूर किया है। इस राशि से कंपनी के द्वारा ट्रेचिंग ग्राउण्ड के पूरे कचरे का निपटान किया जायेगा तथा ट्रेचिंग ग्राउण्ड की पूरी भूमि जो कि लगभग 20 बीघा के लगभग है उस भूमि पर कचरे का निपटान पुरी तरह हो जायेगा। इससे आगामी समय में नपा को स्वच्छता सर्वेक्षण में और अच्छी रैकिंग मिलेगी तथा नगर का नाम देश व प्रदेश में गौरवान्वित होगा।