प्रदेश

नये वर्ष पर आबकारी विभाग द्वारा होटल-ढाबों से अवैध शराब पकड़ 8 प्रकरण दर्ज किये

दीपक शर्मा

पन्ना ३ जनवरी ;अभी तक ;   आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल के निर्देश पर पूरे मध्यप्रदेश में नव वर्ष को दृष्टिगत रखते हुये होटल-ढाबों पर अवैध शराब और मद्यपान के विरुद्ध सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है।

इसी के अनुक्रम में पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर पन्ना जिले में भी जिला आबकारी अधिकारी पन्ना संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में होटल-ढाबों में अवैध शराब के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया गया।

आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि दिनांक 30 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक जिले के विभिन्न जगहों से अवैध शराब के 8 प्रकरण दर्ज किये गये। कृष्ण कुमार पटेल पिता बेटा लाल पटेल उम्र 24 वर्ष, करण ढाबा ग्राम रिछोड़ा थाना सलेहा से 15 पाव देशी सादा मदिरा कीमत 1050 रुपये, 10 पाव बॉम्बे व्हिस्की अंग्रेजी शराब कीमत 1350 रुपये, 2 कैन हंटर बीयर 460 रुपये जप्त किये गये। पन्ना में धाम मोहल्ला से हीरा सिंह यादव पिता जगत सिंह यादव, उम्र 60 वर्ष के कब्जे से 31 पाव देशी सादा मदिरा 2170 रुपये जप्त की गयी। ग्राम इटवा खास में आरोपी रोशन उर्फ दुर्गा शिवहरे पिता दरबारी लाल उम्र 44 वर्ष के कब्जे से 42 पाव देशी मदिरा सादा 2940 रुपये जप्त किये गये। पन्ना बायपास रोड पर स्थित हिल्स व्यू रेस्टोरेंट से 12 बोतल हंटर बीयर 2760 रुपये जप्त की गयी। अर्जुन सिंह पिता देवेंद्र सिंह उम्र 36 वर्ष राजा ढाबा बड़ागांव थाना देवेंद्र नगर से 36 पाव गोआ व्हिस्की कीमती 4860 रुपये, 20 पाव देशी सादा मदिरा 1400 रुपये, 10 पाव देशी मसाला मदिरा कीमती 700 रुपये जप्त की गयी। जगदीश सिसोदिया पिता मर्कटा सिसोदिया उम्र 29 वर्ष, शरीफ ढाबा देवेंद्रनगर से 21 पाव बॉम्बे व्हिस्की कीमत 2835 रुपये और 16 पाव देशी सादा मदिरा 1120 रुपये जप्त की गयी। पुष्पेन्द्र सिंगरौल पिता भगवान दास सिंगरौल, उम्र 22 वर्ष, कुँवर ढाबा सहिलवारा मोड़, महुआखेड़ा थाना सलेहा के कब्जे से 52 पाव बॉम्बे व्हिस्की कीमती 7020 रुपये जप्त की गयी। शिवा ढाबा अमझरिया थाना कोतवाली पन्ना नितेन्द्र यादव पिता राजेन्द्र यादव 30 वर्ष के कब्जे से 6 बोतल हंटर बीयर कीमती 1380 रुपये, 10 पाव गोआ व्हिस्की अंग्रेजी शराब कीमती 1350 रूपयर और 12 पाव देशी सादा मदिरा 840 रुपये जप्त की गयी। कुल 8 प्रकरणों में 32,235 रुपये की अवैध शराब जप्त की गयी। सभी आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 एवं 36 के आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये है। इसके अलावा पन्ना-सतना रोड पर रूपशी ढाबा, महाकाल ढाबा, जंगल सफारी ढाबा, यादव ढाबा मनोर, फौजी ढाबा देवेन्द्र नगर, बुंदेला ढाबा सिंहपुर, डायमंड ढाबा मडला, अकोला ढाबा आदि पर विधिवत तलाशी ली गयी। आगे भी अवैध शराब के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। इस कार्यवाई में आबकारी आरक्षक देवधर शर्मा, रवि प्रकाश मिश्रा, सोनू कोरकू, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति, फोटुलाल प्रजापति, कौशल्या बाई और सोहेल खान शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button