नये वर्ष में श्री जुगल किशोर जी मंदिर दर्शन करने आये दर्शनार्थियों का समाजसेवीयों ने किया स्वागत
दीपक शर्मा
पन्ना एक जनवरी ;अभी तक ; पन्ना में नव वर्ष 2025 के स्वागत में भगवान जुगल किशोर जी के मंदिर मैं भगवान के दर्शन कर श्रद्धालु भक्तों ने नए वर्ष का स्वागत किया, दिनभर भगवान जुगल किशोर जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूरे बुंदेलखंड से बड़ी संख्या श्रद्धालु पन्ना पहुंचे कडाके की ठंड में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए भी पन्ना नगर के लोग पीछे नहीं थे पंचम सिंह चौराहे में पार्षद कल्पना देवेंद्र सिंह उर्फ बबलू यादव ने अपने मित्रों के साथ भगवान जुगल किशोर जी की भक्तों का स्वागत किया कड़की की ठंड में अलाव जलाकर श्रद्धालुओं को राहत प्रदान की तथा चाय एवं नास्ता का भी प्रबंध किया गया।
उक्त व्यवस्था से बाहर से आये भक्तो द्वारा आयोजको की प्रशंसा की। इस दौरान गुनौर विधायक डॉ राजेश वर्मा भाजपा नेता तरुण पाठक, एडवोकेट किशोर श्रीवास्तव पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी अर्जुन मोना शर्मा कादिर खान, अरविंद सिंह यादव गोपाल मिश्रा, मनीष शर्मा, अरुण शर्मा, मनोज शर्मा धामी, मनीष खरे रिंकू तिवारी, अख्तर खान, इस्माइल खान, ज्ञानेंद्र सिंह यादव, शाहिद बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।