प्रदेश
नववर्ष पर लायंस डायनेमिक ने आंगनवाड़ी में ऊनी वस्त्र व पोष्टीक आहार वितरित किया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर एक जनवरी ;अभी तक ; लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा नववर्ष की नव वेला पर सेवा और संस्कार के ध्येय के तहत स्थानीय कैलाश मार्ग स्थित आंगनवाड़ी क्र. 2 में बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से बचाव हेतु स्वेटर, टोपे, मोजे प्रदान किये वहीं नये वर्ष पर पोष्टीक आहार चना, गुड़, पोहा जलेबी भी प्रदान किया।
क्लब अध्यक्ष चित्रा मण्डलोई ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को स्वच्छता और संस्कार के बारे मंे समझाईश दी। आपने कहा कि स्वच्छता को जीवन में अपनायेंगे तो बीमारियां हमसे दूर रहेगी तथा संस्कारों को अपनायेंगे तो बुराईयां दूर रहेगी। आपने आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायक को उनकी सेवाओं के लिये पुरुस्कृत किया गया।
इस अवसर पर क्लब की प्रीति रत्नावत, रीता पारिख, मंजू सोनी, मनीष सोनी, रचना पोरवाल आदि उपस्थित रही। आभार क्लब सचिव मनीषा सोनी ने म