प्रदेश
नवविवाहित पुत्रवधु शादी के छह महीने बाद पति को धोखा देकर 50 हजार रुपये के गहने लेकर फरार
मयंक शर्मा
खंडवा २६ नवंबर ;अभी तक ; एक नवविवाहित पुत्रवधु शादी के छह महीने बाद पति को धोखा देकर 50 हजार रुपये के गहने लेकर फरार हो गई। युवक ने नगर के कोतवाली थाने में शिकायत हे। पुलिस जांच कर रही है।
एक लाख रुपये देकर युवक ने 6 महीने पहले ही शादी की थी। मामला नगर की निचली बस्ती चंपातालाब इलाके का है,।
एक लाख रुपये देकर युवक ने 6 महीने पहले ही शादी की थी। मामला नगर की निचली बस्ती चंपातालाब इलाके का है,।
पीडित युवक ने कहा कि एक परिचित ने उसे महाराष्ट्र के धारणी की रहने वाली युवती के बारे में बताया था। युवती के परिवार से मुलाकात कर युवक ने शादी के लिए हामी भरी और एक लाख रुपये दिए। शादी के समय दलालों ने भी अपने हिस्से के पैसे वसूले,। दहेज में युवक ने लड़की को 50 हजार रुपये के गहने भी दिलवाए।
ृृ सीएसपी ए बांगरे ने बताया कि घटना 26 /11 की है। मंगलवार सुबह जब युवक की मां ने दुल्हन का कमरा चेक किया, तो वह गायब थी। मां ने कहा मैैंने सुबह देखा, लड़का कमरे में सो रहा था, लेकिन दुल्हन नहीं थी। फिर हमने कमरे में जेवरात देखे, तो वह गायब थे।अब पुलिस ने पीड़ित युवक का आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि यह एक संगठित धोखाधड़ी का मामला है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। युवक की मां को पहले ही दुल्हन पर शक था, क्योंकि वह शादी के बाद घर में ठीक से नहीं रह रही थी।
इस मामले ने एक बार फिर लुटेरी दुल्हन के मुद्दे को ताजा कर दिया है, जहां महिलाओं द्वारा शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं।