प्रदेश

नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष ने घर-घर जाकर बांटे अक्षत, खजुराहो चलने के लिए आमजन को किया आमंत्रित

दीपक शर्मा

पवई २३ दिसंबर ;अभी तक ;   भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बीते दिनों राय सुमारी की प्रक्रिया के बाद मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी। पवई से महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष सुश्री निधि पटेरिया को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

सोमवार को मीडिया कार्यालय में नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के श्रेष्ठ भारत की कल्पना को आगे बढ़ाते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खजुराहो आ रहे हैं। जहां वह केन बेतवा लिंक नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना पूरे बुंदेलखंड को हरा भरा बनाएगी। इससे लगभग 62 लाख लोगों को पेयजल लाभ होगा तथा 10 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी। उन्होंने यह भी बताया कि नगर के प्रत्येक बूथ में घर-घर जाकर अक्षत देकर लोगों को 25 दिसंबर को खजुराहो पहुंचने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाठक, संतोष जैन, संदीप खरे, अजीत बड़ोलिया, अभिषेक अग्रवाल, मनोज जायसवाल, अनूप शुक्ला, विनय शंकर सिंह परिहार, राम सिंह, बालेंद्र पांडे मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button