प्रदेश
नव वर्ष के अवसर पर उज्जैन रेलवे स्टेशन पर आए 25 हजार से अधिक यात्रियों का कुशलतापूर्वक हुआ समायोजन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ जनवरी ;अभी तक ; रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री खेमराज मीणा ने बताया कि
महाकाल की नगरी उज्जैन वर्तमान समय में श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बन गया है। धार्मिक कार्यक्रमों एवं अन्य महत्वपूर्ण तिथियों में यहॉं श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक होती है जिसका सीधा असर उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पड़ता है क्योंकि बढ़े हुए यात्रियों को उपलब्ध संसाधनों से उनके गंतव्य तक सकुशल भेजना रेलवे का मुख्य उद्देश्य होता है।
उन्होंने बताया कि 01 जनवरी, 2025 को नव वर्ष के अवसर पर उज्जैन स्टेशन पर लगभग 25 हजार से अधिक यात्री आए जो प्रतिदिन लगभग 8 हजार यात्रियों के तीन गुने से अधिक था। इन यात्रियों को सकुशल अपने गंतव्य तक भेजने के लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों कुशल मार्ग दर्शन एवं उज्जैन स्टेशन पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यक्षमता से सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुँचाया गया।
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को आराम से टिकट उपलब्ध हो इसके लिए 03 अतिरिक्त काउंटर का संचालन एवं 04 अतिरिक्त शिफ्ट में टिकट जारी किये गये। भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी एवं आरपीएसएफ के कुल 90 जवानों को शिफ्टों में तैनाती की गई। इसके साथ ही वाणिज्य विभाग द्वारा इस दिन अतिरिक्त चेकिंग स्टाफ लगाये गये। इस अवसर पर साफ-सफाई की भी विशेष व्यवस्था की गई तथा भीड़ के दौरान गंदगी न हो इस पर सफाई मित्रों एवं संबंधित विभाग के पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी सतर्क रहे।
उन्होंने बताया कि भीड़ को देखते हुए उज्जैन से भोपाल के लिए स्पेशल अनारक्षित ट्रेन का परिचालन किया गया। समय पर ट्रेनों की सूचना उपलब्ध कराने के लिए ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय एवं प्लेटफार्म की जानकारी नियमित रूप से अनाउंसमेंट कराई गई जिससे यात्री एक प्लेटफार्म पर एकत्र न होकर अलग-अलग प्लेटफार्म पर गये। जनसंपर्क अधिकारी मीणा ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा ट्रेन आगमन के दौरान प्लेटफार्म पर भीड़ को सीटी बजाकर सतर्क करते रहे तथा यात्रियों के ट्रेन में चढ़ते समय कोई अनहोनी न हो इसके लिए भी वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।