प्रदेश

नसबंदी में हुई लापरवाही ; पीड़ित महिलाओं से कांग्रेसनेताओ ने ली स्वास्थ की जानकारी,बीएमओ भी पहुंचे मोके पर

महावीर अग्रवाल

मंदसौर, मल्हारगढ़ ६ जनवरी ;अभी तक ;  नारायणगढ़।नसबंदी में हुई लापरवाही को लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग एवं पीड़ित महिलाओं को पर्याप्त स्वास्थ सुविधा उन्हें उनके निवास पर ही मुहैय्या कराई जाए।ज्ञात हो 4 जनवरी शनिवार को नसबंदी शिविर में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई थी।
सोमवार को मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रामचन्द्र करुण, महामन्त्री द्वय बाबुखा मेवाती,अजित कुमठ,नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल अहीर,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया, कांग्रेस नेता पप्पू भेरूलाल गुर्जर आदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे व पीड़ित महिलाओं से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

                                  अनिता पति दिनेश सोलंकी 29 निवासी चन्दवासा ने बताया कि मेरे पांच लडकिया है मुझे लगता है कि मेरा ऑपरेशन बगैर सुन्न किये ह8 किया गया में टेबत पर दर्द के मारे चिल्लाती रही पर ऑपरेशन कर डॉक्टर ने एक भी नही सुनी अभी भी मुझे काफी दर्द होरहा है।

इसी तरह तस्लीम पति अय्यूब भाई 28 निवासी काचरिया चन्द्रावत ने बताया कि मेरे एक लड़का और एक लड़की है गलत ऑपरेशन से मुझे लगा कि अब में जिंदा नही बचूंगी अगर मुझे कुछ हो जाता तो मेरे बच्चो का क्या होता अभी भी काफी दर्द है उठते भी नही बन रहा है।

कांग्रेसनेताओ ने बीएमओ को बुलाया मोके पर।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे कांग्रेसनेताओ ने मल्हारगढ़ बीएमओ जितेंद्र जी पाटीदार को भी मौके पर बुलवाया ओर उनसे चर्चा की ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि नसबंदी में डॉक्टरों की लापरवाही से पीड़ित महिलाओ के पर्याप्त इलाज की व्यवस्था उनके निवास पर ही हो उन्हें भटकाया नही जाय बीएमओ ने कहा कि उनके समूचे इलाज के लिए टीम गठित कर उन्हें घर पर स्वाथ्य सेवाएं दी जाएगी।
जिला कांग्रेस के महामन्त्री बाबुखा मेवाती एवं अजित कुमठ ने मांग करी है कि सभी पीड़ित महिलाओं की सोनोग्राफी भी करवाई जाए ताकि लापरवाही का पता चल सके और इनका इलाज भी व्यवस्थित होसके।

कांग्रेसनेताओ अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ लेरहि महिलाओ को दूध ब्रेड,बिस्किट,फल आदि भी वितरित किये।

जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रामचन्द्र करुण ने कहा कि इन पीड़ित महिलाओं में सभी गरीब है इनके गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनाये जाय।

तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम करेगी जांच

बीएमओ जितेंद्र जी पाटीदार ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद जिला चिकित्सालय मन्दसौर से पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए तीन सदस्यीय डॉक्टरो की टीम गठित कर दी गई हो जो सात दिन में अपनी जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित करेगी।
इस मौके पर पीड़ित महिलाओं के परिजन भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button