प्रदेश
“नारी सम्मान योजना” की शुरुआत वाले दिन मन्दसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस के 11 मण्डलम में 550 से अधिक फॉर्म भरे गए
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० मई ;अभी तक; मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार एवं AICC जिला प्रभारी सचिव श्री कुलदीप इन्दौरा व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व मन्दसौर जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी माननीय डॉ अर्चना जायसवाल के दिशा निर्देशन में व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जी जैन के मार्गदर्शन में एवं शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर के नेतृत्व में मन्दसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा नारी सम्मान योजना कार्यक्रम की शुरुआत 9 मई 2023,मंगलवार को शाम 6 बजे एक साथ सभी 11 मंडलम में की गई । इस आयोजन में शहर के सभी वरिष्ठजन,निर्वाचित वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधि,मोर्चा संगठन,विभाग व प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण,मंडलम/सेक्टर के पदाधिकारीगण व बीएलए तथा सभी कांग्रेसजनों ने इस महत्वपूर्ण आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी करते हुए अपने अपने मंडलम में इस अभियान के अंतर्गत हिस्सा लिया ।
यह जानकारी देते हुए शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने बताया कि किटियानी मण्डलम द्वारा भाचावत शोरूम से,नई आबादी मण्डलम द्वारा नूर कॉलोनी, रामटेकरी मण्डलम द्वारा गरबा चौराहा रामटेकरी से, अभिनन्दन मण्डलम द्वारा टेम्पो स्टेण्ड अभिनदंन से,रेलवे स्टेशन मण्डलम द्वारा सुनीता जी बंडी के मकान से,गोल चौराहा मण्डलम द्वारा गोल चौराहा से,जनकुपुरा मण्डलम द्वाराबालाजी मन्दिर शुक्ला चौक से, शहर क्षेत्र मण्डलम द्वारा अम्बाबाड़ी से,गुदरी-चन्द्रपुरा मण्डलम द्वारा श्री पशुपतिनाथ गेट गुदरी से,खानपुरा मण्डलम द्वारा सत्संग भवन से एवं नरसिंहपुरा-मदारपुरा मण्डलम द्वारा नरसिंहपुरा सब्जी मंडी से इस अभियान की शुरुआत की गई ।
डॉ तोमर ने बताया कि इस आयोजन में शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्री अम्बालाल हिंगोरिया व अहमद सलीम खान एवं सभी 11 मण्डलम में मण्डलम अध्यक्षगण रमेश ब्रिजवानी,वकार खान,पंकज जोशी,कमलेश सोनी, दशरथसिंह राठौर,अजय सोनी,शुभम कुमावत,विश्वनाथ सोनी, राजनारायण लाड़,विजय जैन व सभी सेक्टर अध्यक्षगण व बीएलए की महती भूमिका के कारण प्रथम दिवस नारी सम्मान योजना के 550 से अधिक माता बहनों के फॉर्म भरे गए ।
इस आयोजन में पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल ,श्री दिनेश नाई,महेश गुप्ता ने अभिनंदन मण्डलम में,पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय,प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि श्री मंजीतसिंह मनी,पार्षद श्री तरुण शर्मा,पिंकी सोनी,श्री प्रीतम पंचोली,कांग्रेस नेता श्री सुरेन्द्र कुमावत, युवा कांग्रेस नेता श्री आदित्य पाटिल,महिला कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती अंजू तिवारी,सुश्री इष्टा भाचावत,श्री निर्मल बसेर,अनीता भदौरिया ने नई आबादी मण्डलम में,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातड़िया, शहर ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष अम्बालाल हिंगोरिया, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कुसुम विश्वकर्मा,पूर्व पार्षदगण जितेन्द्र सोपरा,रुख़सार गौरी,रेखा बघेरवाल,सुनीता बंडी,पिंकी गौर,लक्ष्मण मेघनानी,नवीन शर्मा,घनश्याम लौहार,योगेन्द्र गौर ने रेलवे स्टेशन मण्डलम में,नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रफत पयामी,श्री सुनील गुप्ता,श्री हाजी रशीद, श्री दिलीप देवड़ा,श्री अयाज अहमद,श्री मुश्तफ़ा कापड़िया ने शहर क्षेत्र मण्डलम में,जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती,NSUI अध्यक्ष श्री सुनील बसेर,श्री शैलेन्द्र जोशी,पूर्व पार्षद जगदीश जटिया,विनोद ओझा,खलील खान ने किटियानी मण्डलम में,कांग्रेस नेता श्री निर्विकार रातड़िया,महिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष बबीतासिंह तोमर,रीना बसेर,अरविंद गुप्ता,अभिषेक जैन,पंकज सतिदासानी ने रामटेकरी मण्डलम में ,कांग्रेस नेता देवेन्द्र योगी.,श्री कांतीलाल राठौर,श्रीमती रखी सत्रावला,श्रीमती लक्ष्मी रैकवार,श्री शौकत मेव,श्री मजीद चौधरी,श्री अजयसिंह तोमर,श्री न्याज अहमद सेठ ने गोल चौराहा मण्डलम में, कांग्रेस नेता श्री हेमन्त हींगड, श्री मदन मसानिया,श्री अनिल मसानिया,श्री कमलेश जैन,विपिन चपरोत,श्री रमणीक जैन,श्री राजेश खींची ने जनकुपुरा क्षेत्र मण्डलम में,शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर,पार्षद मेहरुन्निशा अंसारी,श्री आरिफ बेग,सकलेन क़रार, शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी,मोहम्मद आरिफ अंसारी,संजय सोनी ने गुदरी चन्द्रपुरा मण्डलम में विशेष रूप से भागीदारी की । डॉ तोमर ने बताया कि इस आयोजन में क्षेत्र के सभी वर्तमान/पूर्व पार्षदगण,चुनाव लड़े नेतागण,वर्तमान पूर्व सभी जनप्रतिनिधिगण,कांग्रेस के सभी पदाधिकारीगण,कार्यकर्तागण ने अपनी भूमिका निभाई ।