प्रदेश

निजी एवं स्कूल बस संचालकों की आरटीओ ने ली बैठक महिलाओं के लिए बसों में आरक्षित रहेंगी 04 सीट

आशुतोष पुरोहित
   खरगोन  3 दिसम्बर ;अभी तक ;    शासन के निर्देशानुसार विशेष जागरूकता अभियान “हम होंगे कामयाब दिनांक 25 नवंबर 2024 से दिनांक 10 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा से प्राप्त निर्देशों के पालन में आज दिनांक 03 दिसंबर 2024 को जिले के निजी बस ऑपरेटरों एवं स्कूल बस संचालकों के साथ अति. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुश्री रितु अग्रवाल एवं यातायात प्रभारी, यातायात पुलिस, खरगोन द्वारा बैठक ली गई जिसमें यात्री बसों में महिला सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश जैसे :- प्रथम 04 सीटे महिलाओं के लिए आरक्षित की जाना, चालक एवं परिचालक द्वारा नेमप्लेट वाली युनिफार्म पहनना, बसों में इमरजेंसी नम्बर 112, चाइल्ड हेल्पलाईन 1098, महिला सुरक्षा हेतु आवश्यक नंबर 1090 लगाया जाना आदि हेतु निर्देशित किया गया एवं बसों के नियमानुसार वैध दस्तावेजों सहित वाहन संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button