प्रदेश
नेशनल लोक अदालत में 35 साल से बिछड़े दंपत्ति 75 वर्ष की उम्र में एक हुए
प्रदीप सेठिया
बड़वाह एक जनवरी ;अभी तक ; खरगोन जिले के सनावद न्यायालय में संपन्न नेशनल लोक अदालत में 35 साल से बिछड़े दंपत्ति 75 वर्ष की उम्र में एक हुए सनावद की न्यायाधीश सुश्री पूर्वी तिवारी एवं अपर जिला सत्र न्यायाधीश मोहम्मद असलम दहलवी ने दोनों पक्षों के अभिभाषकों के सहयोग से पति पत्नी को समझाइए दी एवं सलाह दी कि अब आप एक साथ रहो जीवन को सुखी रख कर जियो दंपति द्वारा उनकी बात मानकर खुशी-खुशी अपने घर गए
यह जानकारी पुष्पा बा ई विरुद्ध ओमप्रकाश प्रकरण में प्रार्थी की पैरवी कर रहे प्रकाश द्विवेदी एवं प्रति प्रार्थी के अधिवक्ता सतवीर सिंह खनूजा ने दी
लोक अदालत में विभिन्न 158 प्रकरणों में राजीनामा हुए